Home » सिरमटोली फ्लाईओवर के पास जुटे आदिवासी समुदाय के लोग, रैंप को लेकर जता रहे विरोध

सिरमटोली फ्लाईओवर के पास जुटे आदिवासी समुदाय के लोग, रैंप को लेकर जता रहे विरोध

by Vivek Sharma
Sirmatoli Flyover
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची के सिरमटोली सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैम्प पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। लोग फ्लाईओवर रैंप के परमानेंट समाधान की मांग कर रहे है। जबकि सरकार और प्रशासन से वार्ता के बाद रैंप को पीछे कर दिया गया है। वहीं सरना स्थल के मुख्य द्वार के पास भी व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है। बता दें कि सुबह से ही सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर रैंप विवाद को लेकर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। इस बीच दोपहर में भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग रैंप का विरोध करने को इकट्ठा हो गए। वहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं बैरीकेडिंग को पारकर वे फ्लाईओवर रैंप तक पहुंच गए है।

प्रशासन ने किया अस्थायी समाधान

सरहुल पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 30 फीट रैंप को तोड़ दिया और वहां पर रोड को समतल करा दिया गया। इसके बावजूद आदिवासी समाज परमानेंट सॉल्यूशन की मांग पर अड़े हुए हैं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। डीआईजी सह एसएसपी सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंचे। इसके अलावा केंद्रीय सरना स्थल और फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले सड़क को बैरीकेट लगाकर सील किया गया हैं। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई हैं।

Read Also- Odisha Train Derailment : एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Related Articles