साहिबगंज : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालवान इलाके में दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देते हुए करीब 12 लाख रुपये लूट लिए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक शालिग्राम मंडल (78), जो एक पेट्रोल पंप के मालिक थे, घटना के समय बैंक में नकदी जमा करने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और गोली मार दी। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद नकदी लेकर फरार हो गए।
शालिग्राम मंडल के परिजनों ने बताया कि उनके पास करीब 12 लाख रुपये नकदी थी। घटना के बाद शालिग्राम मंडल को तुरंत राजमहल स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बरहरवा के एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि दो संदिग्ध अपराधियों ने इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोग प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। हाल के दिनों में साहिबगंज में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।