सेंट्रल डेस्क। ब्राजील में खराब मौसम के बीच लैंडिंग की कोशिश करने के दौरान एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमेजॉन में खराब मौसम की वजह से एक प्लेन दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है।
ब्राजील में खराब मौसम के बीच विमान हादसा
दुर्घटनाग्रस्त विमान एक छोटा प्रोपेलर प्लेन था जो ख़राब मौसम के बीच अमेजोनास राज्य के मनॉस से बार्सेलोस जा रहा था। भारी बारिश के कारण विमान उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था।
एयरलाइन कंपनी ने की दुर्घटना की पुष्टि
मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि एक दुर्घटना हुई थी और वह जांच कर रही थी। मगर उसने मौतों या चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम इस कठिन समय में शामिल लोगों की गोपनीयता के सम्मान पर भरोसा करते हैं।
एयरलाइन कंपनी के अनुसार जांच आगे बढ़ने पर सभी जरूरी जानकारी और अपडेट प्रदान की जाएगी। दूसरी ओर ब्राजील के कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि मौत का शिकार हुए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। बहरहाल रॉयटर्स ने उन रिपोर्टों की पुष्टि करने में असमर्थता जाहिर की।
2 पायलट व 12 यात्री थे सवार
ब्राजील के बार्सेलोस में शनिवार को जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह मीडियम साइज का था। इस विमान में सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई है। प्लेन में 2 पायलट और 12 यात्री समेत कुल 14 लोग शामिल थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेन लैंड करने की कोशिश कर रहा था। बार्सेलोस शहर ब्राजील की राजधानी से 400 किलोमीटर दूर है।
दुर्घटना के समय हो रही थी भारी बारिश
ब्राजील के समय के मुताबिक, यह विमान हादसा दोपहर 3 बजे हुआ। आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ होगा क्योंकि उस वक्त भारी बारिश हो रही थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस प्लेन में सवार हुए लोग रीक्रिएशनल फिशिंग की प्रैक्टिस के लिए जा रहे थे। हादसे में सबकी मौत हो गई।
अमेरिकी नागरिक भी थे सवार
सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्रिवेंशन ऑफ एयरोनॉटिकल एक्सीडेंट्स ने भी इस विमान दुर्घटना की पुष्टि की है। यह विमान मैनुआस एयरोटैक्सी एयरलाइन का था। कहा जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में कई अमेरिकी लोग भी शामिल हैं लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। अभी हादसे में मारे गए लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
READ ALSO : गोड्डा में स्नान करने गई विवाहिता की तालाब में डूबने से मौत, परिवार में मातम