Home » सउदी अरब की यात्रा रद्द कर पहुंचे PM Modi, बुलाई सुरक्षा रणनीति पर उच्चस्तरीय बैठक

सउदी अरब की यात्रा रद्द कर पहुंचे PM Modi, बुलाई सुरक्षा रणनीति पर उच्चस्तरीय बैठक

कश्मीर में आंतकी हमले के बाद बुलाई गई कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का आधिकारिक दौरा बीच में ही छोड़कर बुधवार तड़के नई दिल्ली वापसी की। हवाई अड्डे पर पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ स्थिति की समीक्षा की।

कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक आज
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की आपात बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में देश की सुरक्षा रणनीति और आगामी जवाबी कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा चल रही है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हैं।

निर्मला सीतारमण ने अमेरिका और पेरू का दौरा किया रद्द
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जो अमेरिका और पेरू के आधिकारिक दौरे पर थीं, ने भी हमले की गंभीरता को देखते हुए यात्रा रद्द कर दी।

PM Modi ने हमले की कड़ी निंदा की
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा, “मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस जघन्य हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी मजबूत होगी।”

हमले में विदेशी नागरिक भी मारे गए, नेपाल और यूएई से पुष्टि की प्रक्रिया जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दो नागरिक भी मारे गए हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने कहा कि वे पीड़ितों की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और भारत के साथ समन्वय में हैं। उन्होंने कहा, “नेपाल भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद की हर घटना की घोर निंदा करता है।”

वैश्विक नेताओं ने भारत के प्रति जताई एकजुटता
इस आतंकी हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत के प्रति समर्थन जताया है। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस हमले की कड़ी निंदा की। अल्बनीज ने कहा, “इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है। ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ खड़ा है।”

पहलगाम आतंकी हमला: अब तक की जानकारी
• हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए।
• बेसरान, पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई।
• हमले के बाद जम्मू क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
• कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
• 10-11 अप्रैल को किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में तीन विदेशी आतंकियों को मार गिराया गया था।
• बुधवार को उरी सेक्टर, बारामुला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो आतंकियों को मार गिराया गया।

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार यह हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकता है।

Related Articles