Home » PM Modi का गुजरात दौरा आज से, ₹82,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

PM Modi का गुजरात दौरा आज से, ₹82,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ₹181 करोड़ की लागत से बनी चार समूह जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यह दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य में उनका पहला आगमन है। इस अहम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ₹82,000 करोड़ से अधिक की अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

दाहोद में रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, ₹24,000 करोड़ की घोषणाएं

प्रधानमंत्री मोदी दौरे की शुरुआत दाहोद से करेंगे, जहां वे लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप – रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे खरौद (दाहोद) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और ₹24,000 करोड़ की रेलवे एवं अन्य सरकारी परियोजनाओं की नींव रखेंगे।

सोमनाथ-अहमदाबाद वंदेभारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर सोमनाथ-अहमदाबाद वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही, वे दाहोद में रेलवे उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे, जो ₹21,000 करोड़ की लागत से मेक इन इंडिया पहल के तहत स्थापित की गई है।

₹181 करोड़ की पेयजल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ₹181 करोड़ की लागत से बनी चार समूह जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये योजनाएं माहीसागर और दाहोद जिलों के 193 गांवों और एक कस्बे के 4.62 लाख लोगों को 100 LPCD की दर से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएंगी।

भुज में ₹53,000 करोड़ की मेगा परियोजनाओं का शिलान्यास

दाहोद के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री भुज जाएंगे, जहां वे ₹53,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं में शामिल हैं…

• कांडला पोर्ट पर बुनियादी ढांचे का विकास
• सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना
• पावर ट्रांसमिशन सिस्टम का विस्तार
• सड़क निर्माण परियोजनाएं
इनसे कच्छ, जामनगर, अमरेली, जूनागढ़, गिर, सोमनाथ, अहमदाबाद, तापी और माहीसागर जिलों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के तहत वडोदरा, भुज और अहमदाबाद में भव्य रोड शो आयोजित किए जाएंगे, जिनमें वे आम जनता से संपर्क कर विकास योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे।

Related Articles