Home » राज्यसभा में विपक्ष पर बोले मोदी- जो झूठ फैलाते हैं उनमें सच सुनने का साहस नहीं

राज्यसभा में विपक्ष पर बोले मोदी- जो झूठ फैलाते हैं उनमें सच सुनने का साहस नहीं

by Rakesh Pandey
PM Modi in Rajya Sabha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: PM Modi in Rajya Sabha: राज्यसभा बुधवार को  प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और पूरे विपक्ष को जमकर लपेटे में लिया। उन सभी सवालों के जवाब दिए जो हाल के दिनों में उठाए जा रहे थे। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पुरानी सरकारें ‘रिमोट कंट्रोल’ या ‘आटो पायलट’ के हिसाब से चलती रहीं। अब ऐसा नहीं होगा। पिछले दस साल से हमारी सरकार चल रही है और अगले 20 साल तक चलेगी।

 PM replies to Motion of Thanks on President’s address in Rajya Sabha:  संविधान दिवस का विरोध करनेवाले लहरा रहे इसकी प्रतियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी हैरत हुई कि जो लोग संविधान दिवस का विरोध कर रहे थे, वह लोकसभा में अपने हाथों में संविधान की प्रतियां लहराते हुए नजर आए। मुझे याद है वह दिन जब मैंने लोकसभा में कहा था कि हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे। उन्हीं लोगों ने विरोध किया था जो अब संविधान की प्रति को लेकर कूद रहे हैं।

 PM replies to Motion of Thanks on President’s address in Rajya Sabha:  विपक्ष ने किया वाकआउट, मोदी बोले- सच सुनने का साहस नहीं

राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस और विपक्ष के नेता हंगामा करते रहे। वे लगातार विपक्ष के नेता को बोलने देने की मांग कर रहे थे। बीच में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बोलने की अनुमति मांगी लेकिन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी। इसी के बाद पूरा विपक्ष राज्यसभा से वाकआउट कर गया। इसपर मोदी ने कहा विपक्ष को अपने ही उठाए गए सवालों के जवाब सुनने का साहस नहीं है। वे केवल भाग सकते हैं।

PM Modi in Rajya Sabha:  उठाया सवाल, बंगाल पर चुप क्यों है विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्ष के नेता बंगाल के चोपरा और संदेशखाली के मामले में क्यों मौन साधे हुए हैं। बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे अत्याचारों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार पर चुप्पी और यह सेलेक्टिव एटीट्यूट चिंतनीय है। विपक्ष के बड़े नेता ऐसे मुद्दों पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।

 PM replies to Motion of Thanks on President’s address in Rajya Sabha:  बख्शे नहीं जाएंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करनेवाले

नीट-यूजी की प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक के मामले पर भी मोदी ने पूरी गंभीरता से अपनी बातें रखीं। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा। हमने जांच करनेवाली एजेंसियों को पूरी छूट दे रखी है। वहीं विपक्ष पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि विपक्ष देश के युवाओं के भविष्य के साथ भी राजनीति कर रहा है।

PM Modi in Rajya Sabha:  नॉर्थ-ईस्ट बनेगा ग्रोथ इंजन

पूर्वोत्तर राज्यों पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आनेवाले समय में नॉर्थ-ईस्ट ग्रोथ का इंजन बनेगा। उन्होंने कहा कि आसाम में सेमी कंडक्टर का कारखाना तैयार हो रहा है। इससे यहां बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। वहीं मणिपुर के मसले पर उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा की घटनाओं में कमी आई है। सरकार वहां स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयासरत है और विपक्ष को इस मामले में राजनीति बंद करनी चालिए अन्यथा एक दिन जनता ही उन्हें रिजेक्ट कर देगी।

Read Also-राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर आज बोलेंगे PM नरेंद्र मोदी

Related Articles