Home » देश के युवा तय करेंगे कि उन्हे कैसा देश और कैसा रेलवे चाहिए : मोदी

देश के युवा तय करेंगे कि उन्हे कैसा देश और कैसा रेलवे चाहिए : मोदी

by The Photon News Desk
PM Modi Vande Bharat Inaugration
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/PM Modi Vande Bharat Inaugration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेल प्रोजेक्ट लॉन्च किए। उत्तर रेलवे की 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन अहम प्रोजेक्ट्स जनता को समर्पित करते हुए कहा, “आज जो शिलान्यास हुआ है, वह आपके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।” भारत एक युवा देश है।

आज जो उद्घाटन हुआ है, वह हमारे लिए है। आज जो शिलान्यास हुआ है, वह आपके उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आया है। देश के युवा तय करेंगे कि उन्हे कैसा देश और कैसा रेलवे चाहिए। ये तो ट्रेलर है, मुझे तो और आगे जाना है।

PM Modi Vande Bharat Inaugration : दिल्ली से खजुराहो पहुंचना होगा आसान

प्रोजेक्ट्स में नई दिल्ली स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट, आनंद विहार-तिलक ब्रिज के बीच तीसरी और चौथी लाइन के अलावा दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से खजुराहो के बीच वंदे भारत ट्रेन प्रमुख हैं। दिल्ली से खजुराहो पहुंचना लोगों के लिए आसान होगा, वहीं, तिलक ब्रिज पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। इसके अलावा, नई दिल्ली स्टेशन पर रेल कोच रेस्तरां में खाने का लुत्फ भी पैसेंजर ले पाएंगे।

पांच जन औषधि केंद्र, रेल कोच रेस्तरां की शुरुआत

उत्तर रेलवे को पांच जन औषधि केंद्र, 147 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, पांच रेल कोच रेस्तरां के अलावा कई अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात मिल गई है। पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय रेल में बदलावों के लिए मंगलवार को 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेल प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

दिल्ली रेल मंडल को मिली ये सौगातें

दिल्ली मंडल को दो माल गोदाम, जन औषधि केंद्र, एक रेल कोच रेस्तरां, आनंद विहार-तिलक ब्रिज तीसरी और चौथी रेल लाइन, 48 वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट आउटलेट, 17 डीएफसी का लोकार्पण किया गया। आनंद विहार में वॉशिंग कम पिट लाइनों पर कवर शेड सहित रखरखाव सुविधाओं को बेहतर बनाने की आधारशिला रखेंगे। बिजवासन में ट्रेनिंग सुविधाओं आदि के लिए डिपो सहित कुछ अन्य सुविधाओं और आनंद विहार में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के रखरखाव के लिए एक ट्रेन सेट डिपो की स्थापना भी की गई है।

PM Modi- लखनऊ-पटना को मिली वंदे भारत की सेवा

लखनऊ मंडल में उद्घाटन की जाने वाली नई परियोजनाओं में 10 गुड शेड, गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, 22 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजनाएं, दो रेल कोच रेस्तरां, अकबरपुर-बाराबंकी रेल सेक्शन का दोहरीकरण, जौनपुर-अकबरपुर रेल सेक्शन का दोहरीकरण और अन्नुपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन शामिल हैं। नरेंद्र मोदी यूनिवर्सल कोचिंग रखरखाव सुविधा के निर्माण की आधारशिला रखी और लखनऊ और पटना के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। मुरादाबाद मंडल में मोदी ने गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल, जन औषधि रोजा-सीतापुर-बुढ़वल रेल सेक्शन का दोहरीकरण, छह माल गोदाम, 23 एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजना और सात डीएफसी का लोकार्पण किया। उन्होंने देहरादून और लखनऊ के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।

चार वंदे भारत को मिला विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नई वंदे भारत रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई और चार मौजूदा वंदे भारत रेलगाड़ियों को यात्रा विस्तार दिया। दो नई यात्री रेलगाड़ियों की शुरुआत की और सात नई मालगाड़ियों का उद्घाटन किया। इसमें उत्तर रेलवे को कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की सौगात मिल गई है।

READ ALSO : सज-धजकर चल पड़ी रांची-वाराणसी वंदे भारत, प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दिखाई झंडी

Related Articles