Home » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 और 2 मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 और 2 मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का करेंगे दौरा

by Rakesh Pandey
PM Modi Visit
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नेशनल डेस्क, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक और दो मार्च को झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। (PM Modi Visit) तीनों राज्यों को पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम झारखंड में 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

झारखंड में पीएम मोदी (PM Modi Visit)

पीएम मोदी सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके जरिए गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद देश में तीसरा उर्वरक संयंत्र पुनर्जीवित किया जाएगा। उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, चतरा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं, झारखंड में रेलवे क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। पीएम राज्य में तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

एक मार्च को सुबह लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री झारखंड के धनबाद के सिंदरी पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे झारखंड में 35,700 करोड़ रुपए की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। लगभग तीन बजे, प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे पश्चिम बंगाल के हुगली के आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपए से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

दो मार्च को नादिया रहेंगे पीएम

दो मार्च को सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णानगर पहुंचेंगे, जहां वे 15,000 करोड़ रुपए की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2:30 बजे प्रधानमंत्री बिहार के औरंगाबाद में 21,400 करोड़ रुपए की अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

शाम 5:15 बजे प्रधानमंत्री बिहार के बेगूसराय पहुंचेंगे, जहां वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और देश भर में लगभग 1.48 लाख करोड़ रुपए की अनेक तेल और गैस क्षेत्र की परियोजनाओं तथा बिहार में 13,400 रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

6 नई ट्रेनों को दिखाई जाएगी हरी झंडी

बेगूसराय में शुरू होने वाली परियोजनाएं तेल, गैस, उर्वरक और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उद्घाटन या शिलान्यास समारोह के साथ शुरू की जाने वाली इन परियोजनाओं में से 39 परियोजनाएं तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़ी हैं और 10 परियोजनाएं रेलवे की हैं। छह नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी नए सिरे से स्थापित बरौनी उर्वरक संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जो न केवल यूरिया के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।

READ ALSO: क्रॉस वोटिंग की वजह से हिमाचल में छह कांग्रेस विधायक हुए सस्पेंड

Related Articles