Home » Koderma Crime: ढाबा संचालक के घर से 1.14 करोड़ पुलिस ने किए जब्त, मादक सामग्री भी बरामद

Koderma Crime: ढाबा संचालक के घर से 1.14 करोड़ पुलिस ने किए जब्त, मादक सामग्री भी बरामद

इतनी बड़ी मात्रा में नकदी की बामदगी की चर्चा पूरे इलाके में है। इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि इस मामले के तार चुनावी लेनदेन से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस मामले का चुनाव से कनेक्शन होने एंगल पर भी जांच कर रही है।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा। किसी भी निर्वाचन के समय चुनाव आयोग सहित पुलिस, खुफिया विभाग की सख्त नजर नकदी इधर-उधर करनेवालों पर रहती है। इनदिनों झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और आदर्श आचार संहित लागू है। ऐसे में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता के क्रम में कोडरमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

लाइन होटल का संचालक है सुखदेव रजक

कोडरमा थाना क्षेत्र के लारियाडीह पंचायत के वृंदा निवासी लाइन होटल का संचालन करनेवाले सुखदेव रजक के घर से पुलिस ने करीब एक करोड़ 14 लाख रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस की टीम के पहुंचने के बाद से ही यहां देर रात से छापेमारी जारी है। लाइन होटल संचालक के घर से 1.14 करोड़ नगद बरामद होने के साथ भारी मात्रा में सोने के आभूषण और अफीम-गांजा समेत अन्य मादक पदार्थ भी पुलिस की टीम ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सुखदेव रजक हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़ी में ढाबा चलता है।

मशीन गिन रही नोट, तलाशी अब भी जारी

फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है। तलाशी का अभियान अभी जारी है और अभी और बरामदगी का अनुमान लगाया जा रहा है। आला अधिकारी घर के अंदर लगातार तलाशी ले रहे हैं। नोट गिरने की मशीन मंगवाकर बरामद नोटों की गिनती की जा रही है। वहीं सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम भी यहां पहुंच गई है।

रात दो बजे पहुंची पुलिस, फरार हुआ होटल संचालक

छापमारी की कार्रवाई के दौरान होटल संचालक सुखदेव रजक अपने घर में नहीं था। बताया जाता है कि वह फरार हो गया है। एसपी को अवैध रूप से नकदी रखे जाने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उसी गुप्त सूचना के आधार पर रात 2 बजे पुलिस की टीम ने सुखदेव रजक के घर प्रवेश किया था। उस समय से ही पुलिस की टीम वहां लगातार बनी हुई है।

चुनाव में लेनदेन से जुड़े हो सकते हैं तार, पुलिस कर रही जांच

इतनी बड़ी मात्रा में नकदी की बामदगी को लेकर इलाके में चर्चा बनी हुई है। वही इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद किए जाने के बाद इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि इस मामले के तार चुनावी लेनदेन से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस मामले का चुनाव से कनेक्शन होने का तार भी खंगाल रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ विस्तार से नहीं बता रही है। मामले की जांच जारी होने की बात कही जा रही है।

Read Also- salman khan: अभिनेता सलमान खान से रंगदारी मांगने वाले को पकड़ने पहुंची Maharashtra पुलिस

Related Articles