Home » Loksabha Election-2024: आज 11 राज्यों में 93 सीटों के लिए हो रही वोटिंग, पीएम मोदी ने भी किया मतदान

Loksabha Election-2024: आज 11 राज्यों में 93 सीटों के लिए हो रही वोटिंग, पीएम मोदी ने भी किया मतदान

by Rakesh Pandey
Loksabha Election-2024
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Loksabha Election-2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में मतदान किया। पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर टीएमसी के एक बूथ अध्यक्ष की भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष से झड़प भी हो गई है।

10 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई यानी मंगलवार को शुरू हो चुका है। आज कुल 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। वहीं, गुजरात की सूरत सीट बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में अपना वोट डाला है।

इसी बीच पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर टीएमसी के एक बूथ अध्यक्ष की भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष से झड़प हो गई है। धनंजय घोष ने कहा कि मैं बीजेपी का उम्मीदवार हूं और मुझे टीएमसी के बूथ एजेंट ने धमकी दी है। अगर एक उम्मीदवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है तो आम लोगों के साथ क्या हो सकता है। हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

तीसरे चरण में गोवा की 2 सीटें, गुजरात की 25 सीटें, छत्तीसगढ़ की 7 सीटें और कर्नाटक की 14 सीटों पर मुकाबला हो रहा है। इसके साथ ही इन राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इससे पहले 26 अप्रैल को दूसरे चरण के दौरान कर्नाटक की 14 सीटों पर चुनाव हुआ था। दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में दो लोकसभा सीटों के लिए भी मंगलवार को मतदान होना है।

इनके अलावा असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों के लिए मतदान होगा। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए मतदान की तारीख छठे चरण में 25 मई को पुनर्निर्धारित की गई है।

Loksabha Election-2024: तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवार

गांधी नगर, गुजरात से अमित शाह , राजगढ़ मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह, विदिशा मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान, डिंपल यादव ,मैनपुरी उत्तर प्रदेश से बारामती, महाराष्ट्र से सुप्रिया सुले, राजकोट गुजरात से पुरषोत्तम रूपाला, गुना मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, धारवाड़ कर्नाटक से प्रल्हाद जोशी और शिमोगा कर्नाटक से केएस ईश्वरप्पा ।

Loksabha Election-2024: 9 बजे तक का वोट प्रतिशत

असम : 10.12%

यूपी: 11.13%

कर्नाटक: 9.45%

गुजरात: 9.83%

गोवा: 11.83%

छत्तीसगढ़: 13.24%

दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 10.13%

पश्चिम बंगाल: 14.60%

बिहार: 10.03%

एमपी: 14.22%

महाराष्ट्र 6.64%

देश स्तर पर कुल मिलाकर 9:00 बजे तक एवरेज मतदान लगभग 10% है।

 

Read also:- दिल्ली LG की केजरीवाल के खिलाफ सिफारिश ;सिख फॉर जस्टिस; से फंडिंग का आरोप

Related Articles