Home » Modi Elected as NDA Leader: एनडीए के नेता चुने गये नरेंद्र मोदी, संबोधन में कही बड़ी बात…, इस दिन लेंगे शपथ

Modi Elected as NDA Leader: एनडीए के नेता चुने गये नरेंद्र मोदी, संबोधन में कही बड़ी बात…, इस दिन लेंगे शपथ

by Rakesh Pandey
Modi Elected as NDA Leader
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Modi Elected as NDA Leader: संसद के सेंट्रल हॉल में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के सांसदों की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस संसदीय दल का तीसरी बार नेता चुना गया। पुराने सांसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे बैठक शुरू हुई। बैठक में एनडीए के 13 दलों के नेता शामिल हुए।

Modi Elected as NDA Leader: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बने मोदी के प्रस्तावक

बैठक में एनडीए के सभी सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री, बड़े नेता, चुनाव जीतनेवाले 293 लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद शामिल हुए। एनडीए के सांसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रखा। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रस्ताव का समर्थन किया और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया। सांसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह दायित्व देने के लिए धन्यवाद, मेरा लक्ष्य भारत का विकास है।

Modi Elected as NDA Leader: भारत माता की जय के साथ मोदी ने शुरू की बात

नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की संसदीय दल का तीसरी बार नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र नोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के साथ की। उन्होंने एनडीए के सभी घटक दल का आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि जो सांसद विजयी हुए हैं, वे प्रशंसा के पात्र हैं। सभी कार्यकर्ता जो दिन रात लगे रहे, मेहनत की, उन सभी को नमन करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि 2019 मैं जब मैं इस सदन में बोल रहा था, तब मैंने विश्वास पर बल दिया था। आज जब आप मुझे दायित्व देते हैं तो यह विश्वास औऱ मजबूत होता है। यह रिश्ता बहुत ही अटूट है। यह भावुक करने वाला पल है। इसके लिए सभी का धन्यवाद है।

Modi Elected as NDA Leader: हमारा गठबंधन ही भारत की आत्मा

उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन भारत की आत्मा है। जो भारत की जड़ों में बसा है। जहां आदिवासियों की संख्या ज्यादा है, वहां के 10 में 7 राज्य में एनडीए काम कर रहा है। जहां ईसाई ज्यादा हैं, जैसे गोवा, नार्थ ईस्ट हो वहां भी एनडीए सेवा कर रहा है। प्री पोल अलायंस इतना सफल नहीं हुआ है जितना एनडीए हुआ है।

Modi Elected as NDA Leader: तीन माह मोदी ने नहीं किया आराम: चंद्रबाबू नायडू

सभी को बधाई, मैंने देखा है कि पीएम ने तीन माह आराम नहीं किया। उन्होंने जिस भावना चुनाव प्रचार शुरू किया, उसी भावना से खत्म किया। आंध्र में हमने तीन जनसभाएं और एक बड़ी रैली की। इससे चुनाव जीतने में बड़ा अंतर आया है।

Modi Elected as NDA Leader: जो काम बच गया उसे पूरा करें मोदी : नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम मोदी जी का समर्थन करते है। चाहते थे मोदी जी आज ही शपथ लें। मोदी 10 साल से पीएम है, फिर पीएम बनने जा रहे है। इन्होंने देश की सेवा की है। जो बचा है, उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ इधर-उधर के लोग, जीत गया है, अगली बार जब आप आइएगा तो कोई नहीं जीतेगा।

Modi Elected as NDA Leader: आज ही सरकार बनाने दावा पेश करेगा एनडीए

जानकारी के अनुसार एनडीए की बैठक खत्म होने के बाद, सभी गठबंधन के नेता मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नौ जून को शाम छह बजे मोदी राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेगा। उसके पूर्व मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो जाएगा।

 

Read also:- TMC का दावा, भाजपा के सांसद व विधायक उसके संपर्क में

Related Articles