Home » पीएम माेदी ने कहा जिन लाेगाें ने बैलेट पेपर लूट कर सरकार चलाया वे ही ईवीएम का कर रहे हैं विराेध

पीएम माेदी ने कहा जिन लाेगाें ने बैलेट पेपर लूट कर सरकार चलाया वे ही ईवीएम का कर रहे हैं विराेध

by The Photon News Desk
Modi On Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना/Modi On Election: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार में थे। इस दौरान उन्होंने अररिया व मुंगेर में जनसभा को संबोधित किया। इस दाैरान उन्हाेंने इंडिया गठबंधन खासकर कांग्रेस व राजद पर निशाना साधा। पीएम माेदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि हर परिवार की कमाई का, प्रॉपर्टी का सर्वे करेंगे। विरासत टैक्स लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को बांट देगी। इसकी वहज से देश का नौजवान, बुजुर्ग, मां-बाप सब चिंतित हैं।

इस लिए लाेग अब कह रहे हैं कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। वहीं राजद पर हमला बाेलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजद इन्हें संविधान और लोकतंत्र की परवाह नहीं है। यह वो लोग है जिन्होंने दशकों तक बैलेट पेपर लूटकर सरकार चलाया और लोगों का अधिकार छीना। इनके समय में पोलिंग बूथ और बैलेट पेपर लूट लिए जाते थे। इस लिए ये अब इवीएम का विराेध कर रहे हैं। ताकि फिर से चे जंगल राज वापस ला सकें। इसलिए मुंगेर से हमारे मित्र राजीव रंजन, बेगूसराय से गिरिराज सिंह और खगड़िया से राजेश वर्मा को हर बूथ पर विजयी बनाना है।

कांग्रेस और राजद के लोगों ने राम मंदिर का निमंत्रण को ठुकराया:

पीएम मोदी ने कहा यह क्षेत्र माता सीता का है। लेकिन जब पांच सौ साल बाद श्री रामलला का मंदिर बना ताे पूरे देश ने जश्न मनाया और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। आयाेजन समिति ने इंडी गठबंधन वालों को निमंत्रण दिया, लेकिन इन्हाेंने उसे ठुकरा दिया। ऐसे, अहंकारी लोग जो खुद काे भगवान श्रीराम से बड़ा मानते हैं, उन्हें सबक सिखाने का यह सबसे उचित माैका है। मैं आप सभी से अपिल करता हूं कि आपका एक-एक वोट भारत के विकास और भारत के विरासत को नई ऊंचाई देने वालों के लिए पड़ने वाला है।

 

Modi On Election: किसानों के जमीनों का सर्वे करेगी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार में इस चुनावी जंग में जो लड़ाई चल रही है, उसमें एक तरफ एनडीए का मॉडल है। वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन का मॉडल है। इंडी गठबंधन का मॉडल तुष्टिकरण है जबकि हमारा संतुष्टिकरण मॉडल है। पीएम ने कहा कि जब हम मुफ्त राशन और मेडिकल सुविधाएं देते हैं ताे उस समय जाति और धर्म नहीं पूछा। क्याेंकि यह देश के हर जरूरतमंद लाेगाें के लिए है। यही सच्चा सामाजिक न्याय है। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस आप के लिए बड़ी मुसीबत लाने वाली हैं। क्याेंकि इस पार्टी के शहजादे कह रहे हैं कि देश के हर परिवार की कमाई का सर्वे करेंगे। परिवार के पास छोटे-छोटे बचत के पैसे होते हैं। भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाले कांग्रेस की पूरी नजर आपकी संपत्ति पर पड़ गई है। कांग्रेस कहती है वह किसानों के जमीनों का सर्वे करेगी और विरासत टैक्स लगाएगी।

मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था: पीएम

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आप का इतना प्यार देखकर मुझे लग रहा हैं कि मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में बंगाल में पैदा होंऊंगा। पीएम ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र के पर्व का एक अलग उत्साह नजर आता है।वहीं टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई। TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती है हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तस्करी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि।

CAA पर लगातार झूठ फैला रही TMC:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा कर रहे हैं लेकिन वे दाेनाें एक ही हैं। इनका इनका आचार, व्यवहार सब एक जैसा है। इन दोनों को जाे चीज जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है। पीएम ने कहा कि TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे। CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। TMC लगातार झूठ फैला रही है।

READ ALSO ; शरीर के साथ दिमाग को भी नियंत्रित करता योग : शिल्पी पलसानिया

Related Articles