Home » महाराष्ट्र में मतदान जारी, कई दिग्गज पहुंचे पोलिंग बूथ, सलमान खान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाराष्ट्र में मतदान जारी, कई दिग्गज पहुंचे पोलिंग बूथ, सलमान खान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

by Reeta Rai Sagar
Haryana Assembly Election
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान शुरू हो चुके है। मतदान के लिए आम जनता से लेकर कई फिल्मी सितारों और दिग्गज मतदान केंद्र पर पहुंच रहे है। आज सुबह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत नागपुर के पोलिंग बूथ पहुंचे और वोट डाला। वोट डालने के बाद भागवत ने स्याही वाली ऊंगली भी दिखाई।

महाराष्ट्र का फैसला आज

महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों के लिए आज वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसी से महाराष्ट्र की किस्मत का फैसला होना है। कौन होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री, आज के मतदान से ही तय होगा। वैसे दर्जन भर छोटी-बड़ी पार्टियां चुनावी मैदान में है, लेकिन महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला देखा जा रहा है। इस विधानसभा चुनाव में शरद पवार, सीएम एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस व अजित पवार सरीखे नेताओं की साख भी दांव पर है।

सलमान की सुरक्षा में पुलिस तैनात

मुंबई के जिस बूथ पर सलमान खान व शाहरूख खान को मतदान करना है, वहां मुंबई पुलिस पहुंच चुकी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बीते दिनों सलमान खान व शाहरूख खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद इस तरह के सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।  

वोटिंग से पहले मंदिर

मुंबा देवी सीट से शिवसेना की टिकट से चुनावी मैदान में खड़ी शाइना एनसी वोटिंग से पहले मंदिर पहुंच चुकी है। वहां उन्होंने मंदिर में पहले पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया।

मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नागरिकों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। महाराष्ट्र में एक ही चरण में सभी सीटों के लिए मतदान जारी है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि आज महाराष्ट्र में चुनाव है। राज्य के वोटरों से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।  

Related Articles