Home » Post Budget Seminar : सिंहभूम चैंबर में पोस्ट बजट सेमिनार का हुआ आयोजन, वित्तीय एवं कर विशेषज्ञों ने बजट के बिंदुओं पर प्रकाश डाला

Post Budget Seminar : सिंहभूम चैंबर में पोस्ट बजट सेमिनार का हुआ आयोजन, वित्तीय एवं कर विशेषज्ञों ने बजट के बिंदुओं पर प्रकाश डाला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Post Budget Seminar : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में मंगलवार को केंद्र सरकार के यूनियट बजट के पश्चात व्यवसायियों, उद्यमियों एवं आम जनता पर पड़ने वाले बजट के प्रभाव पर पोस्ट बजट सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें जमशेदपुर के बाहर से आज कर-विशेषज्ञ सीए अमित कुमार जैन एवं सीए आकाश मानसिंका ने प्रकाश डाला।

इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैंबर द्वारा यूनियन बजट प्रस्तुत होने से पूर्व एवं बजट प्रस्तुत होने के बाद व्यवसायियों, उद्यमियों एवं आम जनता पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर सेमिनार का आयोजन किया जाता रहा है, जिससे उन्हें बजट की बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलबध हो सके। चैंबर हमेशा अपने सदस्यों, व्यवसायी-उद्यमी को उनके हित के प्रति जागरूक करने के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी करता है। बजट पश्चात् सेमिनार का आयोजन भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। इसमें आज एक्सपर्ट्स विस्तृत रूप से बजट की मुख्य बिंदुओं को विस्तृत रूप में बताया।

इस अवसर पर सचिव वित्त एवं कराधान अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने मंच संचालन करते हुये कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट बजट सेमिनार से व्यवसायी एवं उद्यमियों को बजट से उनके व्यवसाय में क्या उतार-चढ़ाव होगा, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।

उपाध्यक्ष, वित्त एवं कराधान राजीव अग्रवाल ने इनडायरेक्ट टैक्स पर विषय प्रवेश करते हुए उपस्थित इस विषय के एक्सपर्ट सीए अमित कुमार जैन का परिचय कराया और कहा कि यह बजट देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। जो कुछ इसमें जोड़े गए हैं और बदलाव किए गए हैं, वह सराहनीय है।

Post Budget Seminar : सीए अमित कुमार जैन ने दी मुख्य जानकारी

सरकार द्वारा बजट में पेश किए एक प्रावधान के तहत अब एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत व्यवसायी उद्यमी को ब्याज और पेनाल्टी देने से छूट का प्रावधान किया गया है।

– सेक्शन 16(4) के अंतर्गत पिछले चार वर्षों 2017-18 से लेकर 2020-21 तक के आईटीसी की अवधि सीमा को बढा दी गई है।

– व्यवसायी उद्यमियों को शोकॉज नोटिस के लिये एक नया सेक्शन 74ए लेकर आया गया है।

 

Post Budget Seminar : डायरेक्ट टैक्स पर सीए मानसिंका ने बताया

– इंडिविजुअल टैक्स की नई व्यवस्था के अंतर्गत टैक्स स्लैब और स्टैण्डर्ड डिडक्शन को बढ़ाया गया है इससे आम करदाता को लाभ मिलेगा।

– लिस्टेड शेयरों के लिये कैपिटल गेन की दर को बढ़ाया गया है, लेकिन अन्य संपत्तियों के लिये इसे कम कर दिया गया है किन्तु इन्डक्सेशन को हटा दिया गया है।

– बॉयबैक ऑफ शेयर पर अब शेयरधारकों को टैक्स देना पड़ेगा।

– इस बजट में इनकम टैक्स के अंतर्गत जितने भी केस अपील में पेंडिंग है उनके समाधान के लिये ‘‘विवाद से विश्वास-2024’’ योजना लेकर आया गया है।

Post Budget Seminar : पूंजीगत सामग्री कस्टम ड्यूटी मुक्त : मानव केडिया

कार्यक्रम में मानद महासचिव मानव केडिया ने जानकारी दी कि इस बजट में पूंजीगत सामग्रियों पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया गया है जैसे मोबाईल फोन, मोबाईल फोन पार्टस, अर्थ मिनरल्स आदि। सोलर पैनल में उपयोग मे आने वाले पूंजीगत सामग्रियों को कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है। तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन कर सेमिनार का समापन किया।

Post Budget Seminar :इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, विनोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, सीए पीयूष गोयल, सीए जगदीश खंडेलवाल, अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह, सीए राजेश कुमार अग्रवाल, सीए गोपाल हरलालका, सीए बिनोद कुमार अग्रवाल, सीए किशन चौधरी, सीए रमाकांत गुप्ता, पवन नरेडी, सीए प्रतीक अग्रवाल, सीए सोसायटी ऑफ जमशेदपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंटस, कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण सहित काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमी उपस्थित थे।

Related Articles