Home » CHAIBASA: डाकघर के आरडी खातों में लाखों की गड़बड़ी का आरोप, ग्राहकों का हंगामा

CHAIBASA: डाकघर के आरडी खातों में लाखों की गड़बड़ी का आरोप, ग्राहकों का हंगामा

by Rajeshwar Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित उप-डाकघर के आरडी खातों में ग्राहकों ने बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्राहकों ने एजेंट पर प्रतिदिन क्लेशन के बावजूद खातों में राशि जमा नहीं करने का आरोप लगाया है। ग्राहकों ने शनिवार को उप-डाकघर के डाकपाल विमल कुमार से मामले की शिकायत की और खातों में राशि जमा नहीं करने पर आक्रोश जताया। ग्राहकों का कहना है कि आरडी एजेंट चंद्रा देवी के पति रासबिहारी दास ने उनसे आरडी खातों में जमा के लिए प्रतिदिन के हिसाब से क्लेशन किया, लेकिन राशि खातों में जमा नहीं की है। कुछ ग्राहकों ने दो महीने तो कुछ ने एक महीने की राशि जमा नहीं करने का आरोप लगाया। यह राशि लाखों में बताई जा रही है।

वहीं पिछले 15 दिनों से एजेंट के पति उप-डाकघर में नहीं आ रहे। इसके साथ ही प्रतिदिन क्लेशन का काम भी नहीं किया जा रहा। इससे ग्राहकों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को चंद्रा देवी के उप-डाकघर पहुंचने पर ग्राहकों ने पैसे जमा नहीं करने की बाबत उनसे पूछताछ की। चंद्रा देवी ने बताया कि उनके पति पैसा क्लेशन करते हैं, कितने ग्राहकों के खातों में गड़बड़ी हुई है, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। बाद में लोगों ने रासबिहारी दास को उनके बारी स्थित घर पर जाकर उन्हें पोस्टऑफिस लाया। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा भी उप-डाकघर पहुंचे और पोस्टमास्टर एवं ग्राहकों से इसकी जानकारी ली। सोमवार को उप डाकघर में ग्राहकों को उनका हिसाब देकर पैसे जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया है।

कलेक्शन करने के बावजूद राशि जमा नहीं हुई

ग्राहकों में दीपक गुप्ता, प्रियेश, रोहित, सागर चौरसिया समेत दर्जनों ग्राहकों ने बताया कि एजेंट के पति द्वारा अक्टूबर महीने तक आरडी की राशि के लिए प्रतिदिन क्लेशन किया गया। लेकिन उनके खातों में यह राशि जमा नहीं हुई। दो से तीन महीनों तक क्लेशन की गई राशि का एजेंट हिसाब नहीं दे रहा।

आरडी खातों में शेड्यूल से जमा होती है राशि : पोस्टमास्टर

पोस्टमास्टर विमल कुमार ने बताया कि एजेंट द्वारा आरडी खातों के लिए बाजार में घूमकर प्रतिदिन क्लेशन किया जाता है। लेकिन यह राशि शेड्यूल में महीने में पोस्ट ऑफिस में जमा होता है। जिन ग्राहकों का शेड्यूल में राशि प्राप्त हुआ है उसे जमा कर दिया गया है। लेकिन अधिकांश ग्राहक दो से तीन महीने की राशि एजेंट को देने के बावजूद जमा नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं। एजेंट भी 15 से 20 दिनों से पोस्ट ऑफिस नहीं आ रहा है।

प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई

थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा ने कहा कि सभी ग्राहकों को अपने पासबुक में एंट्री कराने और गड़बड़ी की गई राशि का विवरण देने को कहा गया है। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार तक एजेंट को भी ग्राहकों से कलेक्शन की गई राशि का हिसाब देने को कहा गया है।



Related Articles