जमशेदपुर : जमशेदपुर में क्राइम बीट को नई पहचान देने वाले प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार मनीष सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार की सुबह उनकी तबीयत अचानक और अधिक बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें लेकर तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद हृदयालय अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

मनीष सिन्हा के निधन की खबर से जमशेदपुर की पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई है। जमशेदपुर के तमाम पत्रकारों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। जमशेदपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और प्रभात खबर के सिटी इंचार्ज संजीव भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा है कि दुखद समाचार। प्रभात खबर के पत्रकार रहे मनीष कुमार सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया। उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार के सदस्य उन्हें तामोलिया अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।यह हम सभी के लिए बड़े दुख की बात है।


हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब सिंह ने लिखा है कि अपने पेशे को जुनून की हद तक प्यार करने वाले साथी का इस तरह जाना खल रहा है। हाल में पत्रकारिता से जुड़े लोगों को शायद न पता हो कि मनीष कुमार सिन्हा किस मिट्टी का बना था। उसकी ईमानदारी, निष्ठा, याददाश्त और एक रिपोर्टर, खास तौर से क्राइम रिपोर्टर के रूप में समर्पण की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है। श्रद्धांजलि।

द फोटोन न्यूज़ के स्थानीय संपादक वीरेंद्र ओझा ने लिखा है कि अत्यंत दुखद खबर, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। दैनिक जागरण के पत्रकार निर्मल कुमार ने लिखा है कि बहुत ही दुःखद समाचार, भगवान मनीष भाई की आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें। ॐ शांति। जमशेदपुर प्रेस क्लब पदाधिकारी और युवा पत्रकार अमित तिवारी ने लिखा है कि बहुत दुखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनका पार्थिव शरीर मानगो के दाईगुट्टू स्थित आवास पर पहुंच चुका है।

दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा ने मनीष सिन्हा के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह पत्रकारिता के लिए ही बने थे। बेहद ईमानदारी और निष्ठा के साथ उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरा किया। प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार संदीप सावर्ण ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे जमशेदपुर की पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति करार दिया है।
