Home » बहरागोड़ा-बारीपदा मार्ग पर प्रोपिलीन गैस टैंकर में हुआ रिसाव, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट, एनएच पर आवागमन रोका गया

बहरागोड़ा-बारीपदा मार्ग पर प्रोपिलीन गैस टैंकर में हुआ रिसाव, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट, एनएच पर आवागमन रोका गया

Jamshedpur News in hindi: सावधानी के तौर पर आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी प्रेषित की जा रही है।

by Reeta Rai Sagar
Gas leak from propylene tanker on Baharagora-Baripada NH-49; emergency response underway
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा-बारिपदा मुख्य मार्ग पर जामशोला के निकट स्थित Jio पेट्रोल पंप के समीप एक प्रोपलीन गैस से लदे टैंकर में रिसाव हो रहा है। इसकी सूचना पर जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है एवं संबंधित मार्ग पर वाहन आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

रिसाव को नियंत्रित करने का कार्य जारी है तथा विशेषज्ञों से सहायता प्राप्त की जा रही है। सावधानी के तौर पर आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी प्रेषित की जा रही है।

उपायुक्त ने आम नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर प्रशासन की पूरी निगरानी है और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, घबराएं नहीं और किसी भी भ्रामक सूचना से बचें।

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 49 फोरलेन पर बेला-गम्हरिया चौक के बीच में मंगलवार सुबह एक गैस टैंकर संख्या ( एमपी 14एच 0570) से गैस रिसाव होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. साथ ही एनएच के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सूचना मिलते ही मौके के पर बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा तथा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपने दल बल के साथ पहुंचे एवं गैस रिसाव पर नजर बनाए हुए हैं.

बताया जा रहा है कि ओडिशा के बालेश्वर से एक्सपर्ट को बुलाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड का इंतजाम कर मौके पर रखा गया है. चालक द्वारा बताया गया कि यह गैस टैंकर मथुरा से पारादीप की ओर जा रहा था रहा है. जिसमें बीस टन के लगभग प्रोपिलीन गैस भरा हुआ है. जोकि बहरागोड़ा कालियाडिंगा ओवर ब्रिज के नीचे कहीं दुर्घटना ग्रस्त होने से गैस का रिसाव शुरू हो गया. अंदाजा होते ही गैस टैंकर के चालक अपने जान जोखिम में डालकर घनी आबादी से दूर लाकर टैंकर खड़ा कर दिया. समाचार लिखे जाने तक गैस टैंकर को उसी स्थिति में खड़ा रखा है. प्रशासन द्वारा उस रास्ते में लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद रखा गया


Also Read: Jamshedpur News : जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नाम पर बनाया गया फेक फेसबुक अकाउंट

Related Articles