Home » हिजबुल्लाह Chief की मौत पर प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया आज का चुनाव प्रचार

हिजबुल्लाह Chief की मौत पर प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया आज का चुनाव प्रचार

हिजबुल्लाह के सेक्रेटरी जनरल हसन नसरल्लाह की मौत की खबर की पुष्टि होते ही न सिर्फ दुनियाभर के फिलिस्तीनी समर्थक बल्कि भारत के श्रीनगर और बडगाम के इलाकों में लोग इजरायल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : हिजबुल्लाह के सेक्रेटरी जनरल हसन नसरल्लाह की मौत की खबर ने पूरी दुनिया में नसरल्लाह के समर्थकों के बीच शोक और गुस्से की लहर दौड़ा दी है। ईरान, इराक, वेस्ट बैंक और भारत के कश्मीर में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं। नसरल्लाह की हत्या पर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बच्चों को भी शामिल होते देखा जा रहा है।

श्रीनगर और बडगाम में इजरायल के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
जैसे ही हिजबुल्लाह के सेक्रेटरी जनरल हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हुई, श्रीनगर और बडगाम के इलाकों में लोग इजरायल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए। यह घटना न केवल कश्मीर, बल्कि वैश्विक स्तर पर फिलिस्तीन के प्रति समर्थन रखने वाले इलाकों में की गयी।

महबूबा ने रोका आज का चुनावी प्रचार
कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता आगा सैयद रूहुल्लाह मेंहदी ने हिजबुल्लाह नेता की हत्या पर शोक जाहिर करते हुए आज रविवार की अपनी सभी चुनाव रैली रद्द कर दी। महबूबा ने नसरल्लाह की मौत के बाद शोक जताया है। उन्होंने अपने चुनावी कार्यक्रम रद्द करते हुए एक्स पर लिखा कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।

नेशनल कांफ्रेंस के रुहुल्लाह ने भी रद्द की चुनावी सभा

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहंदी की राफियाबाद में एक चुनावी सभा होनी थी। नसरल्लाह की मौत की खबर के बाद रुहुल्लाह ने राफियाबाद की सभा रद्द कर दी और लोगों से माफी मांगी। उन्होंने माफी मांगते हुए एक्स पर लिखा कि “राफियाबाद के प्यारे भाइयों, मैं आप लोगों के पास आ रहा था और वहां आप लोगों से मिलना चाहता था। एक बड़ी घटना की वजह से मुझे अपना कैम्पिंग कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है। मैं बहुत दुखी हूं और कृपया मुझे माफ करें कि मैं नहीं आ पाया। मैं आप सभी के इस प्यार के लिए आभारी हूं। मैं जल्द ही वहां आप लोगों के साथ रहूंगा। इंशाअल्लाह।

Read Also- केजरीवाल ने आतिशी को लिखा खत, कहा सड़कें बदहाल-युद्ध स्तर पर कराए काम

Related Articles