Home » ट्रेनी I.A.S.ऑफिसर पूजा खेडकर के माता-पिता फरार, जानिए क्या है मामला

ट्रेनी I.A.S.ऑफिसर पूजा खेडकर के माता-पिता फरार, जानिए क्या है मामला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Puja Khedkar IAS Controversy :  महाराष्ट्र के पुणे की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। पूजा खेडकर के माता-पिता फरार हो गए हैं। पुलिस ने जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन बंद मिल रहा है।

Puja Khedkar IAS Controversy :   पुलिस ने क्या कहा

पुलिस द्वारा उनके बानेर रोड स्थित बंगले पर दो बार दबिश दिए जाने के बाद भी वे पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। पुलिस ने पूजा खेडकर के माता-पिता को ढूंढ लेने के बाद आगे की कार्रवाई जारी करने की बात कही है।

Puja Khedkar IAS Controversy :   पिस्तौल से धमकाते पूजा की मां का वीडियो वायरल

फर्जी सर्टिफिकेट से I.A.S. की नौकरी पाने के मामले में आरोपी पूजा खेडकर की मां मनोरमा भी एक अपराध में संलिप्त पाई गई है। पूजा की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमका रही है। यह मामला पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की बताया जा रहा है। पूजा के माता-पिता के साथ और सात लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया था।

Puja Khedkar IAS Controversy :   खेडकर परिवार ने कहा- उनकी है जमीन

इस मामले में पूजा खेडकर और उसके परिवार का यह दावा है कि यह जमीन उनकी है, जिस पर किसानों ने कब्जा कर लिया है। इस जमीन को पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने खरीदा था। पिस्तौल से किसानों को धमकाने का यह मामला पिछले साल 5 जून का बताया जा रहा है।

Puja Khedkar IAS Controversy :   क्या है पूरा मामला

पूजा खेडकर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी है। वह ओबीसी और विकलांगता के जाली सर्टिफिकेट के माध्यम से I.A.S. की नौकरी प्राप्त करने की आरोपी है। इस मामले की जांच एक कमेटी द्वारा की जा रही है। उसके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा।

Read Also- जानिए ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के बारे में, जिसकी नियुक्ति की होगी जांच

Related Articles