Home » केरल में रैली के दौरान राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, बोले- पीएम कुछ उद्योगपतियों की कठपुतली

केरल में रैली के दौरान राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला, बोले- पीएम कुछ उद्योगपतियों की कठपुतली

by Rakesh Pandey
Rahul Gandhi Kerala
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है। वायनाड से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल मोदी ने अपना नामांकन पत्र भरा है। इसके साथ ही वे लगातार अपने चुनाव प्रचार में भाजपा को घेरते चले आ रहे हैं। वहीं, भाजपा की तरफ से भी हर चुनावी सभा में कांग्रेस पर पलटवार किया जा रहा है। अब एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को देश के अमीर व्यापारियों का हथियार बताया है और पीएम को कुछ उद्योगपतियों की कठपुतली कहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के पांच-छह अमीर व्यापारियों के हाथ के साधन हैं, जोकि अमीर व्यापारियों की रक्षा करना, बैंक ऋण माफ करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने दावा किया है कि मोदी ने देश के 20-25 लोगों को करीब 16 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। अपने रोड शो में उन्होंने मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, “वह देश में किसानों के सामने आने वाले मुद्दों, बेरोजगारी या मूल्य वृद्धि के बारे में बात नहीं करते।

पीएम मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव करने की कोशिश में जुटे

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा कि वह देश के सबसे अमीर लोगों की रक्षा करते हैं और उनके कर्ज को माफ कर देते हैं। उन्होंने सोमवार को पीएम मोदी के एएनआई को दिए गए इंटरव्यू को भी टारगेट किया है। उन्होंने वायनाड में कहा कि मुझे नहीं पता कि आपने उनका इंटरव्यू देखा या नहीं। मुझे नहीं पता कि आपने उनका चेहरा, उनकी आंखें देखी हैं या नहीं, वह देश में सबसे बड़े घोटाले यानी इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव करने की कोशिश कर रहे थे। इसी के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को देश के व्यापारियों से हजारों करोड़ों रुपए मिले थे। वहीं, राहुल गांधी ने कल भी (15 अप्रैल) कोझिकोड में चुनावी रैली की थी। वे 17 से 18 अप्रैल तक कन्नूर, पलक्कड़ कोट्टायम, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलप्पुझा में चुनावी रैलियां करेंगे। राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

राहुल गांधी ने भाषण में कई बड़ी बातें रखीं

राहुल गांधी ने इसी भाषण में अपने घोषणा पत्र के बारे में कई बातें की। उन्होंने कहा हमारा मैनिफेस्टो वह डॉक्यूमेंट है, जो देश को ट्रांसफॉर्म कर देगा। इससे देश में क्रांति आएगी। वहीं, दूसरी ओर भाजपा का मैनिफेस्टो देखिए। वे कहते हैं कि देश में ओलंपिक कराएंगे। चांद पर किसी को भेजेंगे। हम देश के सभी गरीब परिवारों की एक लिस्ट बनाने जा रहे हैं। अगर हम जीते तो इन परिवारों में से एक महिला को चुना जाएगा। उनके बैंक अकाउंट में सालाना 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। हर महीने 8 हजार 500 रुपए डाले जाएंगे। हम सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को इंटर्नशिप देंगे। ये लोग अपनी फील्ड के हिसाब से एक साल की ट्रेनिंग लेंगे। इन्हें भी हर महीने 8 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे। इस हिसाब से साल में ग्रेजुएट के पास 1 लाख रुपए होंगे।

मुद्दों पर बात नहीं करते प्रधानमंत्री

कोडियाथुर में रोड-शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी उन मुद्दों पर बात नहीं करते, जिनका आज देश के किसान सामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री बेरोजगारी और महंगाई पर भी कुछ नहीं कहते। चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बॉण्ड प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई एक तरह की जबरन वसूली थी। उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर संविधान को नष्ट करने और बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव का यही एकमात्र बड़ा मुद्दा है और बाकी सभी मुद्दे इसी से निकले हैं।

Related Articles