पलामू : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी, अनुचित माध्यमों के प्रयोग को लेकर इस बार काफी सख्ती बरती जा रही है। एक दिन पहले से ही पुलिस होटल, लॉज व बड़े वाहनों को खंगाल रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात मेदिनीनगर में पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक होटल से 94 लाख रुपए के साथ दो युवकों को हिरासत में लिया है।
बिहार के पटना व औरंगाबाद के रहनेवाले हैं गिरफ्तार युवक
पुलिस ने रुपयों की बरामदगी के साथ जिन युवकों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सदन यादव व नीतीश कुमार हैं। सदन यादव बिहार के औरंगाबाद और नीतीश कुमार पटना का रहनेवाला है। बरामद किए गए 94 लाख रुपये छह अलग-अलग बंडलों में रखे हुए थे। चार बंडलों में 14.5-14.5 लाख रुपए तो एक बंडल में 17.5 लाख रुपए रखे थे। सभी बंडल दो अलग-अलग बैग में रखे थे। युवकों को गिरफ्तार करने के बाद शहर थाना में लाकर पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उनको ये रुपये वाराणसी के एक स्वर्ण व्यवासायी ने दिए थे, जो मेदिनीनगर में किसी को देना था। उनको यह बताया गया था कि फोन आने के बाद एक व्यक्ति उनके पास आएगा। उस व्यक्ति को ही ये रुपये देने हैं। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर सदर एसडीओ अनुराग तिवारी ने बताया कि अभी इस मामले की जांच चल रही है।
आयकर विभाग को दी गई सूचना
सदर एसडीओ अनुराग तिवारी ने बताया कि होटल में युवकों क पास से नकदी बरामद होने के बाद इसकी सूचना आयकर के अधिकारियों को दे दी गयी है। इस छापेमारी अभियान में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर एसडीओ अनुराग तिवारी, अंचलाधिकारी अमरजीत बलहोत्रा, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार शामिल थे। पूछताछ व जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस मामले का जेएसएससी परीक्षा से कोई संबंध है या नहीं।