पटना: Bihar New Railway Project बिहार के मिथिला क्षेत्र में रहने वाले लोगों को केंद्र की मोदी सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है। बताया जाता है कि दरभंगा के लहेरियासराय से सहरसा के बीच 100 किमी लंबी नई रेल लाइन का निमार्ण किया जाएगा। मोदी सरकार ने इस रेल रूट का सर्वे करवाने का फैसला लिया है।
Bihar New Railway Project: अगले महीने शुरू हो जाएगा सर्वे
दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि इस निर्माण को लेकर अगले महीने से सर्वे कार्य शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी शुरू से ही मिथिला के लोगों पर ध्यान देते रहे हैं। इससे पहले एयरपोर्ट, एम्स और एक्सप्रेस वे सहित कई सौगात वे हमलोगों को दे चुके हैं। इसी बीच उन्होंने दरभंगा से सहरसा के बीच नई रेल लाइन बन जाने से यहां के लोगों की किस्मत बदल जाएगी।
पक्षी बिहार के कारण हर नगर से कुशेश्वरस्थान के बीच कार्य शुरू करने को लेकर रेलवे अधिकारी और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों के बीच इसी महीने हाई लेवल बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इस बैठक में रेल लाइन बिछाने के कार्य को अनुमति मिल जाएगी।
Bihar New Railway Project :11 किमी रेल सेवा शुरू करने को चल रहा है कार्य
डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि अभी हसनपुर से बिथान 11 किलोमीटर रेल सेवा शुरू करने को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, सब ठीक-ठाक रहा, तो मार्च के दूसरे सप्ताह में सीआरएस इस खंड का निरीक्षण कर सकते हैं। जिसके बाद अनुमति मिलने पर इस खंड पर ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी। साथ ही बिथान से आगे कौराही तक रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
50 वर्षों से लोग ट्रेन सेवा का कर रहे हैं इंतजार
हसनपुर से बिथान के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए रेल ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। दोनों स्टेशनों के बीच बलास्ट गिराने के लिए माल ट्रेन चलाया गया है। युद्ध स्तर पर सिंगल और इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है यह कार्य अंतिम चरण में है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मार्च के प्रथम सप्ताह तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ताकि सीआरएस का निरीक्षण कराया जा सके। 50 सालों से लोग इस खंड पर ट्रेन सेवा शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं।
READ ALSO : नीतीश सरकार ने डिप्टी सीएम के कार्यकाल में Tejashwi Yadav द्वारा लिये गये फैसलों पर लगाई रोक