Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले के भदानी नगर ओपी क्षेत्र में हुई आंगनबाड़ी सेविका की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सुविंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने दुष्कर्म के बाद सेविका की हत्या की थी। मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अजय कुमार ने मामले का खुलासा किया और बताया कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही विशेष जांच दल बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
पॉर्न वीडियो का शौकीन ट्रक ड्राइवर निकला हत्यारा
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुविंद्र यादव (41 वर्ष) बिहार के गया जिला अंतर्गत शेरघाटी थाना क्षेत्र के झोर सलैया गांव का रहने वाला है। वह पॉर्न वीडियो देखने का आदी था। 11 अक्टूबर की रात वह अपने ट्रक (संख्या JH 02 U 9638) से सीमेंट की बोरी लेकर पतरातू जा रहा था। रास्ते में चैनगड्डा गांव के पास उसने ट्रक रोका और मोबाइल पर वीडियो देखने लगा। उसी दौरान उसने सड़क किनारे अकेली खड़ी आंगनबाड़ी सेविका अंजली गाड़ी (39 वर्ष) को देखा।सुविंद्र ने पहले उससे बातचीत की कोशिश की, फिर जबरन दुष्कर्म कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
15 विशेष टीमों ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने खुद मौके का निरीक्षण किया और 15 विशेष जांच टीमों का गठन किया। इन टीमों ने रामगढ़, पतरातू, बरकाकाना, भुरकुंडा, कुजू, रांची, हजारीबाग और बिहार के गया, डोभी व शेरघाटी में छापेमारी की। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी को रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में खलारी फ्यूल ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आरोपी के पास से वह कपड़े और सामान बरामद किए, जो वारदात के वक्त पहने गए थे।
चार बच्चों का पिता है आरोपी
पुलिस ने बताया कि सुविंद्र यादव चार बच्चों का पिता है, जिनमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 21 वर्ष है। उसके परिवार ने भी बताया कि उसकी मानसिकता असामान्य रही है और वह अश्लील वीडियो देखने का आदी था।एसपी के अनुसार, सुविंद्र पहले भी गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है। रौशनगंज थाना (गया, बिहार) में उसके खिलाफ कांड संख्या 94/19 दर्ज है, जिसमें धारा 341, 323, 324, 307, 504, 34 भादवि के तहत मुकदमा चल रहा है।
सत्संग से लौटते वक्त हुई थी वारदात
मृतका अंजली गाड़ी (39 वर्ष) अमृत गांव की आंगनबाड़ी सेविका थी। 11 अक्टूबर को वह रामगढ़ में आयोजित एक सत्संग में शामिल होने गई थी। देर रात घर लौटते समय उसके भतीजे ने उसे चेगड्डा गांव तक छोड़ा था। वह वहां से किसी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी, तभी सुबह करीब 4:30 बजे ट्रक ड्राइवर सुविंद्र वहां पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया। मेडिकल रिपोर्ट में भी अंजली के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। उसके पति सुबोध उरांव (घाघरा गांव निवासी) ने बताया कि पत्नी की बेहद निर्ममता से हत्या की गई

