Home » Ranchi Crime: पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया कुख्यात सजाउद्दीन

Ranchi Crime: पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया कुख्यात सजाउद्दीन

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

  • रंगदारी-जानलेवा हमले में इस्तमाल की गई थार बरामद
  • पिठोरियो थानेदार को मिली थी अपराधियों की सूचना
  • छापेमारी करने गई चौपारण पुलिस को देखकर भाग गए अपराधी

रांची : रांची स्थित पिठोरिया के कोकदोरो का कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन अंसारी पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस को सजाउद्दीन और उसके गुर्गे की हजारीबाग में छुपने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई। सजाउद्दीन और उसके गुर्गे को गिरफ्तार करने पुलिस जैसे पहुंची, सभी अपराधी भाग खड़े हुए। पीछा करने के दौरान सभी अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इस दौरान थार (जेएच-01-एफएफ-1471) को चौपारण स्थित एक पेटोल पंप के पास छोड़कर भाग गए। चौपारण पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार रॉय ने बताया कि सूचना मिली थी- चौपारण स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक थार गाड़ी खड़ी है, जो कि अपराधी सजाउद्दीन की है। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। चौपारण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी अपराधी कार को छोड़ भाग गए। इस दौरान वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पिठोरिया थाना की पुलिस वाहन को लाने के लिए चौपारण रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार, सजाउद्दीन का भांजा थार चला रहा था। यह वाहन रंगदारी के लिए जानलेवा हमले में इस्तेमाल किया जाता था। कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन, शाहिद उर्फ छोटू व गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश में पिठोरिया पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

कुख्यात अपराधियों के घर पुलिस ने चस्पा किया था इश्तेहार

रांची जिले के कई थानों के लिए वांटेड कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन अंसारी के अलावा शाहिद उर्फ छोटू और नैयर के घर पुलिस ने 20 दिसंबर को इश्तिहार चस्पा किया था। पुलिस ने एक सेना के जवान से ठगी करने के मामले में यह कार्रवाई की थी। गौरतलब है कि सजाउद्दीन की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित व ग्रामीणों ने थानेदार गौतम कुमार राय पर संरक्षण के आरोप लगाया था।

क्या पैदल परेड कराएगी पुलिस

सूत्रों से खबर है कि कुख्यात सजाउद्दीन व उसके भांजा शाहिद उर्फ छोटू को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद हथकड़ी लगाकर पिठोरिया थाना से पैदल परेड कराते हुए कोर्ट ले जाएगी, ताकि इलाके की शांति भंग करने वाले हर अपराधी को सबक मिलेगी। बताते चलें कि एसएसपी चंदन सिन्हा ने कुख्यात जमीन कारोबारियों और अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पैदल परेड की परिपाटी शुरू की थी। इसके बाद से कुख्यातों के पकड़े जाने बाद ऐसी कार्रवाई जारी है।

रंगदारी के लिए किया था जानलेवा हमला

बीते 18 दिसंबर को कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन और उसके गुर्गों ने जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया था। घटना को लेकर सफदर सुल्तान ने कोकदोरो निवासी सजाउद्दीन अंसारी, शाहिद अंसारी उर्फ छोटू उर्फ तारीफ अंसारी, रमीज अंसारी, इरशाद अंसारी, खालिक अंसारी, बबलू उर्फ अर्सलान अंसारी, समशाद अंसारी, शहबाज अंसारी, और उपरकोनकी निवासी साहिल अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपराधी महिंद्रा थार (जेएच-01-एफएफ-1471) और बलेनो कार (जेएच-01-एफबी-3929) में सवार होकर पहुंचे थे।

Related Articles