RANCHI (JHARKHAND): उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्यालयों की व्यवस्था, स्वच्छता और कर्मचारियों की उपस्थिति की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में कई लापरवाह कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।जिला कल्याण शाखा में अनुपस्थित पाए गए नलिता कुमारी महतो और विकास जायसवाल को शो कॉज नोटिस दिया गया। मुख्य लिपिक दिलीप कुमार को आईडी कार्ड न पहनने और क्लर्क दिनेश कुमार पासवान को नेम प्लेट न लगाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा जिला भू-अर्जन कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर आदर्श कुमार सिंह को आईडी कार्ड न पहनने पर शो कॉज नोटिस दिया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया निर्देश
अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कार्यालय की व्यवस्था, स्वच्छता और अनुशासन को उपायुक्त ने सराहा और इसे अन्य कार्यालयों के लिए उदाहरण बताया। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति, पहचान पत्र और नेम प्लेट की जांच की गई। जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज को जरूरी निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि कार्यालयों में आने वाले आमजनों की समस्याओं का त्वरित निवारण और पारदर्शी कार्यप्रणाली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बिना सूचना के अनुपस्थित या देर से आने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी। साथ ही कहा कि इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि कार्यकुशलता, अनुशासन और जनता को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित हो सकें।