रांचीः राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के पास से पांच ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी युवक उस समय ब्राउन शुगर बेचते हुए पकड़े गए, जब पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर छापेमारी की।
एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना
रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि लालपुर थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध युवक ड्रग्स तस्करी में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें लालपुर थाना प्रभारी भी शामिल थे।
रंगे हाथ पकड़े गए पांच युवक
टीम ने मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के पास छापेमारी कर पांच युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान इनके पास से 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी काली बाजार में भारी कीमत है। साथ ही, इनके पास से ₹60,000 नगद भी जब्त किया गया। पूछताछ में सभी ने ब्राउन शुगर के अवैध धंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
गिरफ्तार युवकों के खिलाफ लालपुर थाना कांड संख्या-198/2025, दिनांक 15 जुलाई 2025, के तहत NDPS Act 1985 की धारा 21(a)/22/29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- सुजीत कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह
- संजीव कुमार सिंह
- विकास कुमार उर्फ विक्की
- अभिषेक सिंह
- श्रवण गोप
इनमें से तीन आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी जेल की सजा काट चुके हैं।
रांची पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिछले एक महीने में रांची पुलिस ने 20 से अधिक ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जगह सिर्फ जेल में है और पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Also Read: RANCHI NEWS: तटरक्षक बल ने रांची के कॉलेजों में चलाया जागरूकता अभियान, युवाओं से की ये अपील

