RANCHI: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। पहली घटना रामपुर रिंगरोड चौक पर हुई, जहां तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक कार के नीचे लगभग 100 फीट तक घिसटती चली गई। हादसे के तुरंत बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के समय गाड़ी एक युवती चला रही थी और चौक पर पहुंचने के बावजूद कार की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे में बाइक सवार राकेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजकिशोर महतो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच जारी है।
दूसरी घटना कुछ देर बाद पुरुलिया रोड के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्वर्णरेखा पुल के निकट हुई। यहां पूर्णिया बिहार जा रही बस ने तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

