RANCHI (JHARKHAND) : रांची में ट्रैफिक जाम और यातायात अव्यवस्था की लगातार बढ़ती समस्याओं से निपटने के लिए रांची पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है। अब आम जनता सीधे ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर सकेगी। डीआईजी सह एसएसपी रांची ने 8987790601 नंबर को ट्रैफिक हेल्पलाइन के रूप में जारी किया है। इस नंबर पर रांचीवासी कॉल या वाट्सएप के माध्यम से ट्रैफिक से जुड़ी विभिन्न समस्याएं बता सकते हैं। वहीं सुधार के लिए लोग सुझाव भी शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह हेल्पलाइन नंबर जनता को ट्रैफिक मैनेजमेंट का सक्रिय हिस्सा बनने का भी अवसर प्रदान करेगा।
एसएसपी की माने तो इस पहल से जनता और पुलिस के बीच संवाद बढ़ेगा। वहीं रियल टाइम इनपुट से त्वरित कार्रवाई संभव होगी। यह कदम ट्रैफिक मैनेजमेंट में पारदर्शिता और भागीदारी बढ़ाएगा। जनता को न केवल समस्याओं की जानकारी देने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे समाधान का भी हिस्सा बनेंगे। यह पहल रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
हेल्पलाइन से ये मिलेंगी सुविधाएं
- ट्रैफिक जाम की सूचना त्वरित देने की सुविधा
- ट्रैफिक सुधार को लेकर सुझाव साझा करने का माध्यम
- ट्रैफिक वाॅलेंटियर बनने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया
- ट्रैफिक पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज करने की सुविधा
- गलत रोड डिजाइन, स्पीड ब्रेकर, कट आदि की शिकायत
- सड़क पर अतिक्रमण की सूचना
READ ALSO: RANCHI UNIVERSITY: लेट सेशन से नाराज छात्रों का हंगामा, रांची यूनिवर्सिटी में दिया धरना