Ranchi (Jharkhand) : देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 25 मई को देशभर में किया जाएगा। राजधानी रांची भी इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां विभिन्न 48 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 25 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक चलेगी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने और कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों और असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू
सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर ने बीएनएसएस की धारा-163 के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह निषेधाज्ञा 25 मई को सुबह 07:30 बजे से अपराह्न 07:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।
परीक्षा के दौरान निम्न गतिविधियों पर सख्त पाबंदी रहेगी
- पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह एकत्र होना।
- किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग।
- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे- बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, बम, बारूद, लाठी, डंडा, तीर-धनुष लेकर चलना।
- किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना।
जिला प्रशासन की ओऱ से यह सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वाले अभिभावकों से अपील की गई है कि वे इन नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।