Home » Assistant Loco Pilots Recruitment: पूर्वोत्तर रेलवे समेत देश भर में 9970 सहायक लोको पायलटों की भर्ती, प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

Assistant Loco Pilots Recruitment: पूर्वोत्तर रेलवे समेत देश भर में 9970 सहायक लोको पायलटों की भर्ती, प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शत्रुघ्न बेहरा ने 19 मार्च 2025 को इस भर्ती के लिए क्षेत्रवार पदों का आवंटन सुनिश्चित किया। इसमें सबसे कम पद पूर्वोत्तर रेलवे में 100 और सबसे अधिक पद ईस्ट कोस्ट रेलवे में 1461 निर्धारित किए गए हैं।

by Anurag Ranjan
Assistant Loco Pilots Recruitment: पूर्वोत्तर रेलवे समेत देश भर में 9970 सहायक लोको पायलटों की भर्ती, प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: भारतीय रेलवे द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे समेत देश भर में 9970 असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) की भर्ती की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने 2025 के लिए विभिन्न जोनों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा करने के बाद इन पदों पर तैनाती की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ऑनलाइन इंडेंटिंग एंड रिक्रूटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (ओआइआरएमएस) पर पदों के लिए मांग पत्र भेजने की निर्देशित चिट्ठी भी जारी कर दी गई है, ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।

पूर्वोत्तर रेलवे में सबसे कम 100 पद

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शत्रुघ्न बेहरा ने 19 मार्च 2025 को इस भर्ती के लिए क्षेत्रवार पदों का आवंटन सुनिश्चित किया। इसमें सबसे कम पद पूर्वोत्तर रेलवे में 100 और सबसे अधिक पद ईस्ट कोस्ट रेलवे में 1461 निर्धारित किए गए हैं। अन्य रेलवे जोनों में भी विभिन्न पदों का आवंटन किया गया है, जैसे ईस्टर्न रेलवे में 768, नॉर्दर्न रेलवे में 521, और सेंट्रल रेलवे में 376 पद शामिल हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे में पहले से 2018 में ज्ञापित सहायक लोको पायलट और तकनीशियन पदों की भर्ती लंबित है, जिसके कारण भर्ती के लिए अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय, गोरखपुर का चक्कर लगा रहे हैं। इस दौरान, भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का मामला भी सामने आ चुका है, और विजिलेंस जांच चल रही है। लेकिन इस नई भर्ती की अधिसूचना परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत की बात साबित होगी, जो लंबे समय से रेलवे में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।

Read Also: UP Encounter : बनारस की महिला को दुष्कर्म के बाद जान से मारने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में कर दिया गया ढेर

Related Articles