Home » Saint Tulsidas : संत तुलसीदास पर निबंध लिख सुशांत बोबोंगा व इशिता चतुर्वेदी को मिला प्रथम स्थान

Saint Tulsidas : संत तुलसीदास पर निबंध लिख सुशांत बोबोंगा व इशिता चतुर्वेदी को मिला प्रथम स्थान

by Rakesh Pandey
Saint Tulsidas
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Saint Tulsidas :  सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन संस्थान द्वारा तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत 6-7 जुलाई को संपन्न हुई थी। इसका परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया, जिसमें कॉलेज स्तर पर सुशांत बोबोंगा व स्कूल स्तर पर इशिता चतुर्वेदी को प्रथम स्थान मिला।
निबंध प्रतियोगिता में वर्ग ‘ए’ तथा ‘बी’ का विषय क्रमश: ‘तुलसी साहित्य में लोक मंगल की अवधारणा’ एवं ‘श्री रामचरितमानस के अनुसार श्री हनुमान जी का चरित्र चित्रण’ था । प्रतियोगिता में नगर के 3 महाविद्यालयों एवं 23 विद्यालयों से कुल 223 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था ।

Saint Tulsidas : संस्थान द्वारा इन प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर दी गई है, जो इस प्रकार है।
वर्ग – (महाविद्यालय स्तर)

– प्रथम : सुशांत बोबोंगा, बीए (हिंदी), सेमेस्टर-I, करीम सिटी कॉलेज
– द्वितीय : रानी कुमारी लोहार, बीएड (हिंदी), सेमेस्टर -I, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन
– तृतीय : ईशा रानी, बीए (अंग्रेजी) सेमेस्टर – III, एक्सआईटीई कॉलेज, गम्हरिया
– प्रोत्साहन : अनीशा शर्मा, बीएड (हिंदी), सेमेस्टर -II, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन

Saint Tulsidas : वर्ग – (विद्यालय स्तर)

– प्रथम : इशिता चतुर्वेदी, शिक्षा निकेतन, टेल्को
– द्वितीय : मौसमी चंद्रा, एनएमएल, केरला पब्लिक स्कूल
– द्वितीय : कोमल शर्मा, एसबीएम हाईस्कूल
– तृतीय : आदिल खान, हिलटॉप स्कूल, टेल्को
– तृतीय : यामिनी कुमारी, प्रगति सररस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर
– प्रोत्साहन : रौनित कुमार ठाकुर, गम्हरिया इंग्लिश स्कूल
– प्रोत्साहन : मान्या कान्त, विद्याभारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को
– प्रोत्साहन : रिचा रानी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर
– प्रोत्साहन : सानिया कुमारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा

Read Also-Guru Purnima 2024 : गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को, जानिए इसके महत्व के बारे में

Related Articles