Home » गाेलमुरी केबुल टाउन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णाेद्धार शुरू

गाेलमुरी केबुल टाउन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जीर्णाेद्धार शुरू

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: केबुल टाउन, गोलमुरी, जमशेदपुर स्थित अर्द्धनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के जीर्णाेद्धार का कार्य “कार सेवा” द्वारा शुरू हाे गया।विजया दशमी मुहूर्त में मंदिर जीर्णोद्धार का भूमि पूजन सामूहिक संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ। इस दाैरान मंदिर परिसर की सफाई की गई तथा मंदिर के भूमिगत तल में, जहां वारिश का पानी जम गया था, ब्लीचिंग पाउडर का सघन छिड़काव किया गया। “कार सेवा” के पूर्व मंदिर परिसर के समीप स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में महावीर ध्वज पूजन के उपरांत ध्वज को मंदिर प्रांगण में स्थापित किया गया।

मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक विधायक सरयू राय ने बताया कि जल्द ही मंदिर समिति का विस्तार होगा। मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में स्वेच्छा से योगदान करने वाले श्रद्धालु समिति में शामिल किए जाएंगे। आगामी 29 अक्टूबर को मंदिर परिसर के निकटस्थ एक भवन में मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अस्थायी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

मंदिर परिसर में बनेगा तालाब:

उन्हाेंने कहा कि मंदिर परिसर के उत्तर-पूर्व भाग में एक लघु तालाब का निर्माण किया जाएगा जिसका उपयोग छठ पूजा करने तथा मंदिर जीर्णोद्धार कार्य करने में होगा। मंदिर के प्रवेश द्वार से मंदिर की सीढ़ियों तक श्रद्धालुओं की आवागमन सुविधा के लिए पेवर्स ब्लॉक लगाया जाएगा और मंदिर के चहारदीवारी की मरम्मत की जाएगी।

अगले महीने संत जीयर स्वामी आएंगे:

उन्हाेंने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य की चरणबद्ध प्राथमिकताएं निर्धारित करने हेतु पूज्य संत जीयर स्वामी जी का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए आगामी 27 अक्टूबर को बंशीधर नगर जाएँगे जहां संत जीयर स्वामी जी चतुर्मास में हैं। इसी बीच मंदिर परिसर का अवलोकन करने के लिए नवम्बर महीना के किसी दिन आचार्य किशोर कुणाल जमशेदपुर पधारेंगे।

READ ALSO : मोरहाबादी व अरगोड़ा मैदान में रावण दहन: हेमंत सोरेन बोले- सुख, शांति और खुशियां लेकर आए दशहरा

विधायकसरयू राय ने कहा है कि मंदिर जीर्णोद्धार कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी और सबको विश्वास में लेकर चला जाएगा इस कार्य में कभी मतभेद उभरा तो परस्पर वार्ता से उसका हल निकाला जाएगा। प्रसन्नता की बात है कि मंदिर जीर्णोद्धार के संबंध में केबुल टाउन एवं गोलमुरी क्षेत्र में अधिकतम आम सहमति का माहौल है।

Related Articles