- महुआडांड़ के बेलवार गांव से लौट रही थी बारात, ओरसापाट घाटी में देर रात हुआ हादसा
लातेहार : झारखंड में लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाट घाटी में बुधवार देर रात एक बारातियों से भरी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
मृतकों की पहचान, कई गंभीर रूप से घायल
हादसे में महुआडांड़ के बेलवार गांव के दो युवकों हेलारूस बेग और सुनील नगेसिया की मौत हो गई। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
घायलों में शामिल प्रमुख नाम
धर्मपाल नगेसिया
लवकुश कुमार
सतपाल नगेसिया
अर्जुन नगेसिया
अनूप नगेसिया
इनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें महुआडांड़ अस्पताल से बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
वैवाहिक समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बेलवार गांव से बारात ओरसा गई थी। वैवाहिक कार्यक्रम के बाद सभी बाराती एक सवारी गाड़ी में लौट रहे थे, तभी ओरसापाट घाटी में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि घायल यात्री गाड़ी में फंस गए, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
ओवरलोडिंग और शराब बना हादसे का कारण
स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं और चालक समेत कुछ यात्री नशे में थे, जिससे गाड़ी पर नियंत्रण खो गया और वह पलट गई।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत महुआडांड़ अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, फिलहाल प्रथम दृष्टया ओवरलोडिंग और नशा मुख्य वजह प्रतीत हो रही है।