वैशाली : वैशाली जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया। पहली घटना जनदाहा-समस्तीपुर हाइवे पर हुई, जिसमें एक भीषण हादसे में नई दुल्हन समेत चार लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोग मौके पर ही जान से हाथ धो बैठे। मृतकों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, आठ साल की उनकी बेटी सोनाक्षी कुमारी और गणेश राय की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी शामिल हैं। चौथी मृतक (महिला) की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
गांधी सेतु पर टेंपो और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर
दूसरी घटना महात्मा गांधी सेतु पर हुई, जहां टेंपो और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो (आटो) पर सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।