Home » हावड़ा-भोपाल और कोलकाता-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

हावड़ा-भोपाल और कोलकाता-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद :  हावड़ा से भोपाल और कोलकाता से अहमदाबाद जानेवाली साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनों के मार्ग बदलने वाले हैं। ट्रेनें रेणुकूट, चोपन और सिंगरौली के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, प्रयागराज छिवकी और कटनी मुड़वारा होकर चलेंगी। वापसी में भी इन्हीं स्टेशन से होकर चलेंगी। मार्ग बदलने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। रेणुकूट, चोपन और सिंगरौली समेत आसपास के शहरों तक पहुंचना मुश्किल होगा।

पश्चिम मध्‍य रेल के कटनी जंक्‍शन में होनेवाले यार्ड रिमाडलिंग को लेकर ट्रेनों के मार्ग अस्‍थायी रूप से बदले जाएंगे।

कब-कब बदलेगा रूट

– 30 सितंबर को चलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस अपने नियमित मार्ग के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
– दो अक्‍टूबर को चलने वाली 13025 हावड़ा -भोपाल साप्‍ताहकि एक्‍सप्रेस नियमित मार्ग के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
– चार अक्‍टूबर को चलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस निर्धारित रूट के बदले कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी व पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय होकर चलेगी।
– दो अक्‍टूबर को चलने वाली 19608 मदार -कोलकाता साप्‍ताहकि एक्‍सप्रेस अपने नियमित मार्ग के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
– 29 सितंबर को चलने वाली 18009 सांतरागाछी-अजमेर अपने नियमित मार्ग के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा होकर चलेगी।
– एक अक्‍टूबर को चलने वाली 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्‍सप्रेस कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी व पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय होकर चलेगी।

Related Articles