Home » Rozgar Mela: आज PM मोदी 51 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, ऑनलाइन होगा कार्यक्रम

Rozgar Mela: आज PM मोदी 51 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, ऑनलाइन होगा कार्यक्रम

by Rakesh Pandey
PM Modi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

नई दिल्ली: सावन के अंतिम सोमवारी पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्तिपत्र बांटेंगे। यह रोजगार मेला (Rozgar Mela) देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा कि रोजगार मेला (Rozgar Mela) कार्यक्रम के माध्यम से गृह मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है।

सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम:

रोजगार मेला (Rozgar Mela) कार्यक्रम सोमवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए भर्ती किए गए लोगों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसमें कहा गया है कि देशभर से चुने गए नए रंगरूट गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी), उप-निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी) और गैर सामान्य ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे।

आंतरिक सुरक्षा को पुख्ता करना है लक्ष्य:

बताया गया कि सीएपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को मजबूत करने से इन बलों को आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में सहायता करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिका को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी।

Related Articles