RANCHI: राजधानी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जल्द ही यहां नेफ्रोलॉजी विभाग की शुरुआत की जाएगी। इसके शुरू होने के बाद राजधानी और आसपास के जिलों के किडनी मरीजों को उपचार के लिए रिम्स या निजी अस्पतालों की ओर भागना नहीं पड़ेगा। नए विभाग में किडनी से संबंधित सभी प्रकार की जांच और ट्रीटमेंट की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे मरीजों का समय पर इलाज मिलेगा। वहीं आर्थिक बोझ भी कम होगा।
ओपीडी में मरीजों की भीड़
सदर अस्पताल प्रबंधन की माने तो नेफ्रोलॉजी विभाग शुरू करने को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है। फिलहाल अस्पताल में प्रतिदिन 1500 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्पेशलिस्ट सेवाओं का विस्तार मरीजों को राहत देने वाला साबित होगा। चूंकि वर्तमान में मेडिसिन विभाग में ही किडनी मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
नए विभाग होंगे शुरू
अस्पताल में पहले से मौजूद मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, आई, स्किन विभाग के साथ अब किडनी विभाग भी जुड़ जाएगा। नेफ्रोलॉजी विभाग की सुविधा शुरू होने के बाद अस्पताल की क्षमता और बढ़ेगी। खासकर उन मरीजों के लिए यह राहत की खबर है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण निजी अस्पतालों में महंगा इलाज नहीं करवा पाते।
खुलेगा न्यूरो फिजिशियन ओपीडी
इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया है कि सदर अस्पताल में न्यूरो फिजिशियन ओपीडी की शुरुआत भी जल्द की जाएगी। इससे मरीजों को हर तरह का इलाज एक ही छत के नीचे मिल सकेगा। वर्तमान में ऐसे मरीजों को भी रिम्स या निजी अस्पतालों में लंबी कतारों का सामना करना पड़ता है। वहीं इलाज में खर्च होता है सो अलग। एक अधिकारी ने कहा कि बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम समय की मांग है। आने वाले दिनों में अस्पताल में और भी सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं शुरू करने की योजना है।

