Home » RANCHI NEWS: इरफान अंसारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बोला हमला, मुख्यमंत्री से कर दी ये मांग

RANCHI NEWS: इरफान अंसारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बोला हमला, मुख्यमंत्री से कर दी ये मांग

by Vivek Sharma
SANJAY SETH
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा एसआईआर को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उनके बयान को देशद्रोह जैसी मानसिकता वाला बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का बयान घुसपैठियों को बढ़ावा देने वाला है और इससे राज्य के सभी बीएलओ की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि बीएलओ संवैधानिक प्रक्रिया के तहत काम करते हैं और चुनाव आयोग के निर्देश पर एसआईआर का कार्य वर्षों से सभी सरकारों में होता रहा है। ऐसे में मंत्री द्वारा बीएलओ को घर में बांधकर रखने जैसे बयान लोकतांत्रिक प्रणाली पर सीधा हमला हैं।

सरकारी व्यवस्था के खिलाफ भड़का रहे मंत्री

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि इरफान अंसारी सरकारी मंच से जनता को सरकारी व्यवस्था के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं, जो उनके पद और शपथ की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मंत्री का बयान राज्य को अशांत करने और राजनीतिक लाभ के लिए माहौल बिगाड़ने की साजिश जैसा है। उन्होंने पूछा कि एसआईआर से कांग्रेस और विपक्षी दलों को डर क्यों है? क्या वे घुसपैठियों पर निर्भर राजनीति करना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि देश की जनता अब जाग चुकी है और ऐसे भ्रम फैलाने वालों के प्रभाव में नहीं आएगी।

READ ALSO: RANCHI NEWS: पंचायत स्तरीय जनसेवा शिविर में उपायुक्त ने बच्चे का कराया अन्नप्राशन, जानें फिर क्या हुआ  

Related Articles

Leave a Comment