Home » Saraikela Jail Raid : सरायकेला मंडल कारा में स्पेशल पुलिस टीम की औचक छापेमारी

Saraikela Jail Raid : सरायकेला मंडल कारा में स्पेशल पुलिस टीम की औचक छापेमारी

* रात के सन्नाटे में शुरू हुई कार्रवाई, बैरकों और परिसर की हुई गहन जांच, क्या है रिपोर्ट-पढ़ें

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सरायकेला : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय स्थित सरायकेला मंडल कारा में गुरुवार देर रात विशेष पुलिस टीम ने औचक छापेमारी की। छापेमारी सरायकेला एसपी के निर्देश पर जेल सुरक्षा की समीक्षा हेतु की गई थी। इस दौरान टीम ने कैदियों की गतिविधियों, बैरकों की स्थिति तथा संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थलों की गहन तलाशी ली।

जेल में सबकुछ सामान्य

पूरे तलाशी अभियान के दौरान किसी प्रकार का आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामान बरामद नहीं हुआ। जेल परिसर में सभी गतिविधियां सामान्य रहीं। जेल प्रशासन की तैयारियां संतोषजनक पाई गईं।

टीम में ये थे शामिल

इस विशेष छापेमारी टीम में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां, चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव, तथा एवं प्रशिक्षित पुलिस बल को शामिल किया गया था। टीम ने पूरी मुस्तैदी और शांति के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह रूटीन जांच थी : डीएसपी

मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव ने शुक्रवार को बताया, “यह छापेमारी जेल की सुरक्षा को परखने के लिए नियमित प्रक्रिया (Routine Security Audit) का हिस्सा थी। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, और कोई सुरक्षा चूक सामने नहीं आई।”

जेलों में बढ़ती सतर्कता

हाल के वर्षों में जेलों में मोबाइल, नशे के सामान और बाहरी संपर्क को लेकर जेल प्रबंधन की लापरवाही प्रकाश में आती रही है। इसे लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्क हो गये हैं। ऐसे में समय-समय पर बिना पूर्व सूचना के छापेमारी सुरक्षा मानकों को जांचने और अंदरूनी तंत्र की पारदर्शिता बनाए रखने का प्रभावी माध्यम मानी जाती है।

Related Articles