Home » Saraikela Kandra Road Accident : कांड्रा में पदमपुर टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त व जांच में जुटी पुलिस

Saraikela Kandra Road Accident : कांड्रा में पदमपुर टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त व जांच में जुटी पुलिस

by Rakesh Pandey
Dead Body Found ranchi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Saraikela (Jharkhand) : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित पदमपुर टोल प्लाजा के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद मार्ग पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा।

सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आया व्यक्ति

पुलिस के अनुसार, मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत कांड्रा पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पहचान के लिए यथासंभव प्रयास कर रही है।

वाहन की तलाश, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने उक्त वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पदमपुर टोल प्लाजा और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि वाहन की पहचान और नंबर पता लगाया जा सके। इस संबंध में सभी नजदीकी थानों को भी अलर्ट किया गया है। हादसे के कारण इस मार्ग पर थोड़ी देर तक यातायात प्रभावित रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read Also- Mango Flyover Work Started : मानगो चौक-पारडीह रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण आज से चालू, वनवे कर दी गई रोड

Related Articles

Leave a Comment