Home » UP School Closed : महाकुंभ के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, 14 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें कहां-कहां

UP School Closed : महाकुंभ के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां, 14 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें कहां-कहां

by Rakesh Pandey
school-closed-in-patna-on-22-april-due-to-airshow-at-marine-drive- bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : महाकुंभ के दौरान प्रयागराज और आसपास के इलाकों में बढ़ती श्रद्धालु भीड़ और यातायात की समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और ट्रैफिक जाम के कारण स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। खासकर अयोध्या, मिर्जापुर और वाराणसी जैसे जिलों में यह निर्णय लिया गया है।

School Closed in Ayodhya : रामनगरी अयोध्या में भारी भीड़

रामनगरी अयोध्या में महाकुंभ के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे स्थानीय जनजीवन पर असर पड़ रहा है। श्रद्धालुओं के आवागमन के कारण सड़क पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसका असर अयोध्या के छात्रों पर भी पड़ा है, इसलिए प्रशासन ने सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। अयोध्या के जिलाधिकारी ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

School Closed in Varanasi : वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

वाराणसी में भी महाकुंभ के दौरान शहर में भारी भीड़ और ट्रैफिक की समस्याओं का सामना किया जा रहा है। ऐसे में, वाराणसी के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। 14 फरवरी तक इन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने यह जानकारी दी कि नगर क्षेत्र के कक्षा आठ तक के 99 परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी, ताकि छात्रों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

School Closed in Mirzapur: मिर्जापुर में भी तीन दिन तक स्कूल बंद

महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण मिर्जापुर के विंध्याचल क्षेत्र में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और रास्तों पर जाम की समस्या को देखते हुए मिर्जापुर के डीएम ने आदेश दिया है कि 12 फरवरी से 14 फरवरी तक जिले के सभी नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद रखा जाएगा। साथ ही, माघी पूर्णिमा के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है।

माघी पूर्णिमा और संत रविदास जयंती पर बंद रहेंगे स्कूल

इस साल माघी पूर्णिमा और संत रविदास जयंती 12 फरवरी को पड़ रही है। इस अवसर पर प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में सभी बोर्डों के विद्यालय बंद रहेंगे। इन दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इसके अलावा, प्रयागराज में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक सभी माध्‍यमिक विद्यालय बंद कर दिए गए थे।

इस प्रकार, महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और जाम के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं, ताकि छात्रों को असुविधा का सामना न करना पड़े और सुरक्षित रूप से महाकुंभ का आयोजन किया जा सके।

Read Also– Mahakumbh 2025 AC Coach Glass Broke :  महाकुंभ जाने के लिए बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़, ट्रेन में घुसने के लिए तोड़ डाले AC कोच के शीशे

Related Articles