Home » रांची टेस्ट मैच जीतकर सीरीज भारत ने किया अपने नाम, इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

रांची टेस्ट मैच जीतकर सीरीज भारत ने किया अपने नाम, इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

by Rakesh Pandey
Ranchi Test Match
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने दमदार (Ranchi Test Match) वापसी की और लगातार 3 मैच जीतकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रोहित सेना का घर में लगातार टेस्ट सीरीज जीतते आने का रिकॉर्ड कायम रहा है। हालांकि, रांची में अंग्रेजों ने भारत को दमदार टक्कर दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत रांची टेस्ट मैच हार जाएगा। लेकिन, उसके बाद चीजें बदलनी शुरू हुईं और भारत 5 विकेट से रांची टेस्ट जीत लिया।

टीम इंडिया ने जीता रांची टेस्ट मैच

रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत मिली थी। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर 84 रन जोड़े थे। इसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट 120 रन तक पहुंचने में ही गंवा दिए। लेकिन, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया। शुभमन गिल ने नाबाद 52 रन बनाए। वहीं, ध्रुव जुरेल ने भी नाबाद 39 रन की पारी खेली।

ध्रुव जुरेल की 90 रन की पारी (Ranchi Test Match)

177 रन पर पहली पारी में भारत के 7 विकेट गिर गए थे। जुरेल अपना दूसरा ही टेस्ट खेल रहे थे। उनको अब टेलेंडर्स के साथ बल्लेबाजी करनी थी। जुरेल ने इतनी समझदारी से बल्लेबाजी की कि लगा ही नहीं वह अपना दूसरा मैच खेल रहे थे। किसी खिलाड़ी को बड़ी पारी खेलना जरूरी था, नहीं तो भारत पहले ही मैच हार जाता। जुरेल ने 149 गेंद में 90 रन की गजब पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे।

लगातार 17वीं सीरीज जीत

टीम इंडिया की घर में ये लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है। 22 फरवरी 2013 से शुरू हुआ ये सिलसिला टीम इंडिया को 26 फरवरी 2024 तक 17 अलग टेस्ट सीरीजों में जीत दिला चुका है। इस मामले में दुनिया की कोई भी दूसरी टीम भारत के आस-पास भी नजर नहीं आती है। इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने 2 बार 10-10 सीरीज अपने घर में जीती है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने 8 घरेलू टेस्ट सीरीजों में अपने नाम जीत की है।

दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

लक्ष्य का पीछे करते हुए रोहित शर्मा ने भी एक अहम पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मैच की दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। बतौर कप्तान उन्होंने मैच की आखिरी पारी में पहली बार अर्धशतक जड़ा और टीम के लिए जीत की नींव रखी।

READ ALSO: काजू कतली की जगह हलवा खाना है पसंद, दुल्हन की इसी बात पर लड़के ने मंडप में ही शादी तोड़ी

Related Articles