Home » Jamshedpur News : बिष्टुपुर में स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ, झारखंड के पारंपरिक बुनकरों के हस्तशिल्प से सजा बाजार

Jamshedpur News : बिष्टुपुर में स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ, झारखंड के पारंपरिक बुनकरों के हस्तशिल्प से सजा बाजार

Jamshedpur News : गोपाल मैदान में 14 दिनों तक चलेगा आयोजन, उपायुक्त ने किया उद्घाटन

by Mujtaba Haider Rizvi
State Handloom Expo 2025 inaugurated at Bistupur Jamshedpur showcasing traditional Jharkhand handloom and handicraft products
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड के पारंपरिक हथकरघा और शिल्प को नई पहचान दिलाने के मकसद से स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ सोमवार को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में किया गया। झारक्राफ्ट द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय एक्सपो का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर झारक्राफ्ट के उप निदेशक प्रियदर्शी दारिपदा, जीएम डीआईसी रवि शंकर प्रसाद सहित कई विशिष्ट अतिथि, अधिकारी, बुनकर और कारीगर उपस्थित रहे।

यह आयोजन भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की योजना नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएचडीपी) के तहत एक दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो में झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के बुनकर, कारीगर, सहकारी समितियां तथा स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह मंच पारंपरिक बुनकरों और कारीगरों को प्रत्यक्ष विपणन के अवसर उपलब्ध कराएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा आजीविका को मजबूत करेगा। उन्होंने नागरिकों से अधिक भागीदारी की अपील की।

एक्सपो में 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें तसर सिल्क, काटन हैंडलूम फैब्रिक , हैंडलूम , हैंडलूम सारी, होम डेकोर सहित कई आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। आयोजन अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष प्रोमोशन गतिविधियां भी होंगी।
एक्सपो प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

झारक्राफ्ट पारंपरिक शिल्प संरक्षण, ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण और टिकाऊ हैंडलूम उत्पादों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे राज्य के शिल्पकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

Read Also: Jamshedpur News : भुइयांडीह अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सियासी संग्राम तेज, दुलाल भुइयां पर झामुमो का हमला

Related Articles

Leave a Comment