संतकबीरनगर (यूपी) : खलीलाबाद के एक मोहल्ले में सोमवार की रात बारात में ऐसा हंगामा हुआ कि शादी का माहौल जंग के मैदान में बदल गया। वजह थी दूल्हे की पहली पत्नी का अचानक बारात में पहुंच जाना। शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही पहली पत्नी ने दूल्हे की असलियत उजागर कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद लात-घूंसे और बेल्ट चलने तक पहुंच गया। पुलिस को मौके पर पहुंचकर दूल्हे को हिरासत में लेना पड़ा।
पहली पत्नी ने खोली दूल्हे की पोल
धनघटा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने दावा किया कि उसकी शादी 27 फरवरी 2019 को इसी युवक से हुई थी और उनका पांच साल का बेटा भी है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता था, जिससे उनके रिश्ते खराब हो गए। उसने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जो अभी कोर्ट में लंबित है। महिला के मुताबिक, बिना तलाक लिए ही उसके पति ने दूसरी शादी तय कर ली। जब वह बारात लेकर खलीलाबाद पहुंचा, तो पहली पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ वहां पहुंचकर हकीकत उजागर कर दी। इस दौरान 112 पुलिस टीम को भी सूचित किया गया।
घराती-बराती के बीच जमकर हुई मारपीट
दूल्हे की असलियत सामने आते ही घराती पक्ष आगबबूला हो गया। बराती और घराती पक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। दूल्हे के ड्राइवर का सिर भी फूट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।
शादी की रस्मों से पहले रुक गई शादी
दूल्हन के चाचा ने आरोप लगाया कि दूल्हा शादीशुदा होने और पांच साल के बच्चे का पिता होने की बात छुपाकर उनकी भतीजी से शादी करने आया था। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और बाराती नाश्ता कर चुके थे। लेकिन समय रहते दूल्हे की असलियत सामने आ गई और शादी रुक गई।
पुलिस ने मामला शांत कराया
खलीलाबाद कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि पहली पत्नी शादी रोकने के बाद अपने परिवार के साथ चली गई। दोनों पक्ष आपसी समझौते का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।