चाईबासा : Stress Management Workshop: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया, चक्रधरपुर में सीबीएसई के निर्देशानुसार एक दिवसीय ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’ विषय पर सत्र- 2025-2026 का दूसरा ‘इन हाउस ट्रेनिंग’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्या सह रिसोर्स पर्सन आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती और रिसोर्स पर्सन के. एल नारायण उपस्थित थे।

69 प्रतिभागियों को दिया गया ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’ प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में कुल 69 प्रतिभागियों को 14 समूह में बांटकर ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’ विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। रिसोर्स पर्सन ने प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव और ज्ञान को साझा किया, जिससे प्रतिभागियों ने अपने कार्य क्षेत्र में इसे अपनाने की बात कही।

प्रतिभागियों और अतिथियों को दिया धन्यवाद
विद्यालय के प्राचार्य के नागराजू ने रिसोर्स पर्सन आरती कोड़वार को सम्मानित किया, जबकि परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती ने के एल नारायण को उपहार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के शिक्षक ऋतुराज महतो ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद दिया। मंच का संचालन एग्नेश डिसूजा ने किया।
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तनाव के कारण नकारात्मक प्रभाव को कम करना और व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करना है। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षकों को अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।


