दुमका/Student Drowned in River: उसे क्या पता था कि वह अपने जिस दोस्त से मिलने, घूमने-फिरने की मंशा से जा रहा है, यह उसकी अंतिम यात्रा हो जाएगी। इसके साथ ही खत्म हो गए माता-पिता के सपने, जिंदगी में कुछ बेहतर करने की कोशिशें भी समाप्त हो गईं। बिहार के पूर्णिया का रहने वाला इंजीनियरिंग के छात्र पीयूष सिन्हा की दुमका के मयूराक्षी नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की शाम का है। बुधवार को उसका शव गोताखोरों ने बरामद किया है।
Student Drowned in River: दोस्तों के साथ निकला था घूमने
पूर्णिया निवासी इंजीनियरिंग छात्र पीयूष सिन्हा यहां अपने दोस्तों साथ घूमने आया था। उसका एक मित्र दुमका में रहता है। वह उसी से मिलने आया था। यहां आने के बाद शाम में वह बासुकीचक गांव स्थित मयूराक्षी नदी में नहाने गया था। नदी में नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में समा गया। मंगलवार देर रात तक पुलिस पीयूष को खोजती रही पर सफलता नहीं मिली। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने पीयूष के शव को बरामद कर लिया गया है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
Student Drowned in River: क्या है पूरा मामला
पीयूष सिन्हा बिहार के पूर्णिया जिले के मंझली चौक इलाके का रहनेवाला था। पीयूष अपने एक साथी अमर आनंद के साथ दुमका में रहने वाले एक अन्य दोस्त गौरव कुमार से मिलने आया था। तीनों पूर्णिया में सिन्हा पब्लिक स्कूल में साथ में पढ़े थे लिहाजा उनमें काफी दोस्ती थी। पीयूष और अमर गौरव के पास दुमका पहुंचे थे।
फिलहाल ये सभी छात्र कोलकाता औऱ हल्दिया में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। सेमेस्टर टेस्ट खत्म होने के बाद यहां से इन लोगों ने दुमका के पर्यटन स्थल बासुकीचक (मयूराक्षी नदी का किनारा) घूमने की योजना बनायी थी। मंगलवार की शाम ये सभी बासुकीचक पहुंचे थे।
Student Drowned in River: चट्टान से पैर फिसलने से डूब गया पीयूष
दोस्तों ने योजना बनाई और शहर से करीब 12 किलोमीटर दूरी पर बह रही बास्कीचक स्थित मयूराक्षी नदी पहुंचने के बाद नहाने के लिए नदी में घुसे। इसी दौरान एक चट्टान के पास नहाने के क्रम में पीयूष का पैर फिसल गया और वह डूब गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान इन तीनों के अलावा कुछ और भी लोग थे, इस घटना को देख वहां से निकल गये और पीयूष नदी में डूब गया।
Read also:- उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, बिहार से दिल्ली जा रही थी बस