कोडरमा : कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के ग्राम बिगहा में बुधवार सुबह एक घर से विवाहित महिला का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। यह शव 30 वर्षीय ललिता देवी का है। घटना की सूचना मिलते ही नवलशाही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।
ससुराल वाले बता रहे खुदकुशी
ससुराल वाले ललिता देवी की मौत को खुदकुशी बता रहे हैं। ललिता देवी के ससुराल वालों के अनुसार, उसका शव दुपट्टे के सहारे ऊपर लटका हुआ था, जिससे लगता है कि उसने खुदकुशी कर ली।
मृतका के दो बच्चे हैं – एक 12 वर्षीय पुत्री और एक 9 वर्षीय पुत्र। इस घटना के बाद परिवार में शोक की स्थिति है
मायके वालों को हत्या की आशंका
ललिता देवी के मायके वालों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है।
वहीं, ललिता देवी के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों का आरोप है कि इस बार रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई है और इसे खुदकुशी का रूप दिया जा रहा है।
ललिता देवी ने किया था प्रेम विवाह
उनका कहना है कि ललिता की शादी 2011 में प्रेम विवाह था, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। उन्होंने बताया कि 2016 में भी ललिता को अपेंडिक्स की दवा के साथ जहर खिलाया गया था, लेकिन मायके वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां वह स्वस्थ हो गई थी। इसके बाद भी एक बार फिर जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था।
Read also Dumka Fraud :“108 कदम” के झांसे में महिला से लाखों की ठगी, सोना व नकदी लेकर चंपत हुए पाखंडी