Chaibasa Hindi News : चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा-स्वच्छोत्सव-2025” के अंतर्गत उपायुक्त चंदन कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय “एक दिन-एक घंटा-एक साथ” स्वच्छता श्रमदान राष्ट्रीय अभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।

Swachhotsav 2025 : जिले के कई बड़े अधिकारी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, चाईबासा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता- पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा व चक्रधरपुर, चाईबासा नगर परिषद की प्रशासक, 174 सीआरपीएफ बटालियन के पदाधिकारी व जवान, सामाजिक और व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग शामिल हुए।

समाज को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से हुआ। जहां सभी ने स्वच्छता को अपनाने और समाज को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद सभी ने संयुक्त रूप से स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से सदर बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।
West Singhbhum Sanitation Rally : जन भागीदारी से प्रभावी होगा अभियान: उपायुक्त
उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को प्रभावी बनाना है और अपने आसपास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ समाज के निर्माण हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करना होगा।
Swachh Bharat campaign : स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का लिया संकल्प
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज को स्वच्छ बनाने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Read Also- जमशेदपुर के टेल्को में डांडिया उत्सव पर हमला, दो युवक गंभीर घायल, जमशेदपुर में तनाव का माहौल

