Home » वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने की 125 करोड़ देने की घोषणा

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने की 125 करोड़ देने की घोषणा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: T20 World Cup Cricket 2024: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर पूरे देश का नाम दुनिया में ऊंचा किया। इसके साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार हो रही है। बीसीसीआई ने विश्वविजेता टीम को भारी भरकम पैसे देने का एलान किया है। आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को खास प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। विश्वविजेता टीम को 125 करोड़ रुपए देने का बीसीसीआई ने एलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

T20 World Cup Cricket 2024:  क्या कहा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा कि भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया है। अपनी खेल से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारत ने जीत के साथ असाधारण प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने सभी आलोचको का मुंह बंद कर दिया। बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फाइनल मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम लिया। जय शाह ने कहा कि रोहित शर्मा ने असाधारण नेतृत्व का प्रदर्शन किया। आईसीसी टी20 विश्व कप में एक भी मैच हारे बिना टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

T20 World Cup Cricket 2024:  1.4 अरब भारतीयों के सपने को पूरा किया

भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में असाधारण खेल का परिचय देते हुए सभी का मुंह चुप कराया। इंडिया टीम के सदस्य महान खिलाड़ियों के श्रेणी में आ गये। उन्होंने टीम के मेहनत की प्रशंसा की और कहा टीम ने असाधारण खेल प्रदर्शन किया है।

T20 World Cup Cricket 2024:  भारत ने दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया ने सांसें रोक देने वाले रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में हारी हुई बाजी को जीत में बदलकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी और 13 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नाचते हुई उठाई। भारत की इस जीत पर पूरी दुनिया झूमती हुई नजर आई। इजरायल से लेकर अमेरिका तक ने भारत को जीत की बधाई दी है।

T20 World Cup Cricket 2024:  आईसीसी ने भी दी इनामी राशि

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिकॉर्ड पुरस्कार पूल की घोषणा की थी। प्रतियोगिता के विजेता होने के नाते, भारत को अतिरिक्त बोनस के साथ 2.45 करोड़ डॉलर मिलेंगे, जो कि टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक राशि है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को प्रतियोगिता में उपविजेता रहने पर 12.8 लाख डॉलर मिलेंगे।

T20 World Cup Cricket 2024:  आईसीसी से इतनी मिलेगी पुरस्कार राशि

टीमों को प्रत्येक मैच जीतने के लिए अतिरिक्त 31,154 डॉलर का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इससे टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से मिलने वाली कुल पुरस्कार राशि 22.63 करोड़ रुपये हो जाएगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को प्रतियोगिता में उपविजेता रहने पर 12.8 लाख डॉलर (10.67 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसके साथ ही, टीमों को प्रत्येक मैच जीतने के लिए अतिरिक्त 31,154 डॉलर (25.97 लाख रुपए) का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Related Articles