जमशेदपुर : होली से पहले बिहार की ओर घर जाने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को टाटानगर स्टेशन से दो होली स्पेशल ट्रेन चली। इसमें ट्रेन नंबर-08181 टाटा-कटिहार स्पेशल दोपहर 1 बजे खुली और दूसरी ट्रेन नंबर- 08183 टाटा-बक्सर होली स्पेशल शाम 4.20 बजे खुली। 4 घंटे रिशिड्यूल होकर 8.30 बजे टाटानगर से खुली। टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन में काफी कम यात्री टाटानगर से सवार हुए। हालत तो यह थी कि तीन से चार कोच में महज एक से दो यात्री ही बैठे थे। लोग आराम से बैठकर आसनसोल होते हुए मालदा टाउन होकर कटिहार के लिए रवाना हुए।
दोपहर को रवाना हुई टाटा-कटिहार होली स्पेशल के जनरल कोच और थर्ड एसी में कम यात्री दिखे। यात्री भी आश्चर्यचकित थे कि इतनी खाली ट्रेन होली के समय मिल रही है, जबकि रेगुलर ट्रेनों में पांव रखने तक की जगह नहीं मिल रही है।
वहीं दूसरी ओर ट्रेन नंबर- 08184 टाटा-बक्सर होली स्पेशल, जो शाम 4.20 बजे खुलनी थी, रात 8.30 बजे खुली। दरअसल सुबह टाटा-कटिहार होली स्पेशल के खाली जाने से स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने देखा कि यात्री कम हैं, तो ट्रेन को रिशिड्यूल किया, ताकि देर शाम दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और टाटा-थावे एक्सप्रेस में बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को स्पेशल ट्रेन से रवाना किया जा सके। हालांकि इस ट्रेन में यात्रियों को जगह मिल गई, वे आराम से जेनरल कोच में बैठकर रवाना हुए, भीड़ रेगुलर ट्रेनों की तरह नहीं थी।
दूसरी ओर टाटा-थावे और दुर्ग -आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में हमेशा की तरह भीड़ दिखी। लोगों को जेनरल डिब्बे में घुसने तक की समस्या हो रही थी। इसी तरह इस्पात एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला और पुुरुषोत्तम एक्सप्रेस में काफी भीड़ रही। हालांकि आरपीएफ के जवान और स्थानीय अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्परता से काम किया।